Lucknow : यूपीएसएनए द्वारा अयोध्या में 19 और 20 जनवरी को होगा धु्रपद समारोह

यह जानकारी संगीत नाटक अकादमी के निदेशक शोभित नाहर ने दी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के दिशा निर्देश पर लुप्तप्रायः वाद्यों को संरक्षण देने और शा

Jan 16, 2026 - 23:44
 0  23
Lucknow : यूपीएसएनए द्वारा अयोध्या में 19 और 20 जनवरी को होगा धु्रपद समारोह
Lucknow : यूपीएसएनए द्वारा अयोध्या में 19 और 20 जनवरी को होगा धु्रपद समारोह

धु्रपद गायन के साथ-साथ पखावज, विचित्र वीणा और सुरबहार का वादन भी सुनने को मिलेगा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी द्वारा अयोध्या के प्रमोदवन स्थित हनुमत विश्वकला संगीत आश्रम के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. राम शंकर दास जो कि स्वामी पागल दास के रूप में विश्व विख्यात थे और सुप्रसिद्ध पखावज वादक थे, की पुण्यतिथि के अवसर पर ध्रुपद समारोह का आयोजन 19 एवं 20 जनवरी को आश्रम परिसर में किया जा रहा है।

यह जानकारी संगीत नाटक अकादमी के निदेशक शोभित नाहर ने दी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के दिशा निर्देश पर लुप्तप्रायः वाद्यों को संरक्षण देने और शास्त्रीय संगीत को जन-जन तक पहुंचाने की महती योजनाओं का संचालन उत्तर प्रदेश पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। इस क्रम में अकादमी के अध्यक्ष प्रो. जयंत खोत, उपाध्यक्ष विभा सिंह और निदेशक डॉ. शोभित कुमार नाहर के निर्देशन में “धु्रपद समारोह” का आयोजन अयोध्या में किया जा रहा है। इस समारोह की पहली संध्या 19 जनवरी को अयोध्या के विजय राम दास, अनुभव राम दास एवं कौशिकी झा द्वारा पखावज वादन किया जाएगा। दूसरे सोपान में प्रयागराज के प्रशान्त निशान्त मलिक द्वारा धु्रपद गायन किया जाएगा। तीसरे सोपान में कन्नौज के कृष्ण चन्द्र गुप्ता द्वारा विचित्र वीणा वादन किया जाएगा। इस क्रम में 20 जनवरी को अयोध्या के वैभव राम दास, प्राप्ति निंगले, वैभव निंगले, देव प्रकाश दुबे द्वारा पखावज वादन किया जाएगा। दूसरे सोपान में दिल्ली के बृजभूषण गोस्वामी द्वारा धु्रपद गायन किया जाएगा। अंतिम कड़ी के रूप में जयपुर के अश्विन दलवी द्वारा सुरबहार का वादन किया जाएगा। यह आयोजन शाम पांच बजे से अयोध्या के प्रमोदवन स्थित हनुमत विश्वकला संगीत आश्रम परिसर में होगा।

Also Click : Prayagraj : माघ मेले में मकर संक्रांति स्नान पर्व पर उठी आस्था की लहर, 1 करोड़ से अधिक लोगों ने लगाई पुण्य की डुबकी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow