Lucknow : मंत्री नन्दी ने गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण में गति लाने के दिए निर्देश

मंत्री नन्दी ने निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के साथ ही संचालित गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे, बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के सा

Sep 11, 2025 - 01:03
 0  31
Lucknow : मंत्री नन्दी ने गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण में गति लाने के दिए निर्देश
मंत्री नन्दी ने गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण में गति लाने के दिए निर्देश

  • औद्योगिक विकास मंत्री ने यूपीडा के संचालित, निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित परियोजनाओं की समीक्षा की
  • एक्सप्रेसवे के मेंटीनेंस कार्य में लापरवाही पर कार्रवाई की दी चेतावनी

उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने बुधवार को पिकप भवन स्थित यूपीडा सभागार में उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित, निर्माणाधीन एवं प्रस्तावित परियोजनाओं की समीक्षा की। जिसमें मंत्री नन्दी ने उत्तर प्रदेश के सबसे लम्बे एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण में और गति लाने एवं निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कहा कि निर्माण कार्य में गति लाने के लिए साप्ताहिक समीक्षा की जाए।मंत्री नन्दी ने निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के साथ ही संचालित गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे, बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के साथ ही प्रस्तावित एवं प्रक्रियाधीन चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे, लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे, फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे, जेवर लिंक एक्सप्रेसवे, झांसी लिंक एक्सप्रेसवे, विंध्य एक्सप्रेसवे, विध्य पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेसवे, मेरठ-हरिद्वार लिंक एक्सप्रेसवे एवं चित्रकूट रीवा लिंक एक्सप्रेसवे की समीक्षा की।अधिकारियों ने 594 किलोमीटर लम्बे मेरठ से प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य कार्य की जानकारी दी। जिस पर मंत्री नन्दी ने निर्माण कार्य की गति बढ़ाते हुए निर्धारित समय पर कार्य पूरा किए जाने के निर्देश दिए। मंत्री नन्दी ने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता ही पहचान है। इसलिए एक्सप्रेसवे के मेंटीनेंस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। सड़कों की मरम्मत के साथ ही सुरक्षात्मक उपायों पर विशेष नजर रखी जाए। कहीं कोई कमी मिले तो उसे तत्काल ठीक कराया जाए। ताकि लोगों को आवागमन में किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। बैठक में सचिव औद्योगिक विकास विजय किरण आनंद, एसीईओ हरि प्रताप शाही एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Also Click : Hardoi : पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली देहात का किया औचक निरीक्षण, दिए सुधार के निर्देश

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow