Lucknow News: लखनऊ और झाँसी में एमएससी (फ़ूड साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी) में प्रवेश के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
उन्होंने बताया कि पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी जीव विज्ञान/गणित/सू..
By INA News Lucknow.
लखनऊ : संयुक्त निदेशक खाद्य प्रसंस्करण श्री सर्वेश कुमार ने बताया कि राजकीय खाद्य प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी संस्थान, 18-बी अशोक मार्ग, लखनऊ तथा बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी कैम्पस में संचालित एमएससी (फूड साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी) परास्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। जिसकी अंतिम तिथि 5 जून 2025 (बिना विलम्ब शुल्क) एवं 7 जून से 10 जून 2025 तक (विलम्ब शुल्क सहित) निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी जीव विज्ञान/गणित/सूक्ष्म जीव विज्ञान/जैव रसायन/कृषि/डेयरी टेक्नोलॉजी/फूड साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी/बीएससी होम साइंस/बीएससी फूड टेक/बीटेक फूड टेक एवं समकक्ष विषय में स्नातक होना अनिवार्य है। विस्तृत विवरण की जानकारी बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी की वेबसाइट www.bujhansi.ac.in पर उपलब्ध है।
What's Your Reaction?