Lucknow News: भीषण गर्मी व लू से बचने के लिए आम जनमानस को जागरूक किया जाए : प्रमुख सचिव राजस्व

राहत आयुक्त एवं सचिव राजस्व भानु चन्द्र गोस्वामी ने कहा कि हीटवेव के दृष्टिगत सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ लगाये जाने हेतु अभियान चलाया जाए। उन्होंने आमजन को हीट स्ट्रोक से बचाने के लिए छा...

Apr 3, 2025 - 22:50
 0  36
Lucknow News: भीषण गर्मी व लू से बचने के लिए आम जनमानस को जागरूक किया जाए : प्रमुख सचिव राजस्व

सार-

  • बिजली और पानी की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए: पी गुरू प्रसाद
  • बीमारी की स्थिति में चिकित्सा सुविधा तत्काल उपलब्ध कराई जाए-प्रमुख सचिव राजस्व
  • हीटवेव के दृष्टिगत सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ लगाये जाने हेतु अभियान चलाया जाए-राहत आयुक्त
  • आमजन को हीट स्ट्रोक से बचाने के लिए छायादार स्थलों को विकसित किया जाए-भानु चन्द्र गोस्वामी
  • भीषण गर्मी व लू के कारण अचानक भर्ती होने वाले मरीजों के लिए उपयुक्त दवाओं का समुचित स्टाक रखा जाए-सचिव राजस्व

By INA News Lucknow.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में हीटवेव के दृष्टिगत प्रमुख सचिव राजस्व पी गुरू प्रसाद ने गुरूवार को लाल बहादुर शास्त्री भवन (एनेक्सी) स्थित सभागार में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त जिलाधिकारियों से कहा कि तापमान में अभी से वृद्धि हो रही है इसलिए भीषण गर्मी व लू से बचने के लिए आम जनमानस को जागरूक करना होगा।

उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी व लू को देखते हुए प्रमुख मार्गों तथा अन्य प्रमुख स्थानों पर पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। उन्होंने कहा कि आमजनमानस को बीमारी की स्थिति में चिकित्सा सुविधा तत्काल उपलब्ध कराया जाए। प्रमुख सचिव ने जिलाधिकारियों को आमजनमानस के लिए बिजली और पानी की पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अनावश्यक बिजली की कटौती न की जाए।

  • बुन्देलखण्ड व विन्ध्य क्षेत्र के जनपदों का रखा जाए विशेष ध्यान

प्रमुख सचिव ने मौसम विभाग द्वारा जारी की जाने वाली मौसम सम्बन्धी पूर्व चेतावनियों के आधार पर समस्त जिलाधिकारियों को एलर्ट रहकर कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने बुन्देलखण्ड व विन्ध्य क्षेत्र के जनपदों द्वारा मौसम सम्बन्धी अलर्ट पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। प्रमुख सचिव ने बुन्देलखण्ड व विन्ध्य क्षेत्र के जनपदों में पेयजल संकट के दृष्टिगत टैंकर्स के माध्यम से जलापूर्ति की सूचारू रूप से व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश समस्त जिलाधिकारियों को दिए।उन्होंने कहा कि टैंकरों की मॉनिटरिंग जीपीएस ट्रैकर डिवाइस के माध्यम से की जाए। उन्होंने खुले पार्कों मे छाया की समुचित व्यवस्था तथा हीटवेव के दृष्टिगत दैनिक मजदूरों के कार्य समय में अपरान्ह 12 से 03 बजे के मध्य शिथिलता प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों के समय में परिवर्तन कर प्रातःकालीन सत्र चलाये जाने के साथ ही पेयजल के सभी स्रोतों, संसाधनों की ससमय मरम्मत करायी जाए। उन्होंने कहा कि सुचारु विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा गर्मी (Peak Hour) को देखते हुये विद्युत कटौती के समय में परिवर्तन करने किया जाए।

  • प्याऊ लगाने के लिए चलाया जाए अभियान

राहत आयुक्त एवं सचिव राजस्व भानु चन्द्र गोस्वामी ने कहा कि हीटवेव के दृष्टिगत सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ लगाये जाने हेतु अभियान चलाया जाए। उन्होंने आमजन को हीट स्ट्रोक से बचाने के लिए छायादार स्थलों को विकसित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पतालों में भीषण गर्मी व लू के कारण अचानक भर्ती होने वाले मरीजों के लिए उपयुक्त दवाओं का समुचित स्टाक रखें।

Also Read: Lucknow News: राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में गेहूँ खरीद की वर्चुअल समीक्षा बैठक संपन्न, गेहूँ खरीद योजना के प्रचार को लेकर निर्देश दिए

राहत आयुक्त ने हीटवेव हेतु सघन चिकित्सीय व्यवस्था, चिकित्सालयों में फायर सेफ्टी व इलेक्ट्रिक उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्रों व आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ओआरएस पैकेट की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।

  • आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए अग्निशमन विभाग रहे अलर्ट

राहत आयुक्त ने शॉर्ट सर्किट व चिंगारी से आग लगने की घटनाओं की सम्भावनाओं केे दृष्टिगत अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को अत्यधिक सचेत रहने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को हीट-वेव से प्रभावित होने वाले संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां पर्याप्त पेयजल व अन्य सुविधाओं की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। राहत आयुक्त ने कहा कि पशुशालाओं में पानी तथा छाया की उचित व्यवस्था का प्रबंध किया जाए। 
बैठक में प्रमुख सचिव राजस्व, राहत आयुक्त के अतिरिक्त प्रदेश के समस्त जिलाधिकरी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकरी, मुख्य चिकित्साधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारियों समेत विभिन्न विभागों के लगभग 500 से अधिक अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow