Lucknow News: राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में गेहूँ खरीद की वर्चुअल समीक्षा बैठक संपन्न, गेहूँ खरीद योजना के प्रचार को लेकर निर्देश दिए

उन्होंने निर्देश दिए कि गेहूं क्रय योजना का भी व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये तथा गांवों में किसानों से सम्पर्क कर किसानों का मोबाइल नम्बर, नाम पता, बिक्री हेतु अनुमानित मात्रा, कटाई की सम्भावित तिथि आदि का विवरण...

Apr 3, 2025 - 22:45
 0  43
Lucknow News: राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में गेहूँ खरीद की वर्चुअल समीक्षा बैठक संपन्न, गेहूँ खरीद योजना के प्रचार को लेकर निर्देश दिए

By INA News Lucknow.

लखनऊ: सतीश चन्द्र शर्मा, राज्यमंत्री, खाद्य तथा रसद एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, उ0प्र0 सरकार की अध्यक्षता में गुरूवार को गेहूँ खरीद की वर्चुअल समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में रणवीर प्रसाद, प्रमुख सचिव/आयुक्त, खाद्य तथा रसद, राममूर्ति पाण्डेय, अपर आयुक्त (वि), कमलेन्द्र कुमार वित्त नियंत्रक, खाद्य तथा रसद, प्रशान्त शर्मा महाप्रबन्धक भारतीय खाद्य निगम, डा0 चन्द्र भूषण त्रिपाठी प्रबन्ध निदेशक पी0सी0एफ0 कान्त गोस्वामी प्रबन्ध निदेशक पी0सी0यू0, नरेन्द्र कुमार सिंह प्रबन्ध निदेशक, यू0पी0एस0एस0, सम्भागों से सम्भागीय खाद्य नियंत्रक / सम्भागीय खाद्य व अधिकारी, गोरखपुर एवं बरेली सम्भाग के जनपदों से गेहूँ क्रय केन्द्र प्रभारियों द्वारा वर्चुअल बैठक में प्रतिभाग किया गया।

अपर आयुक्त (विपणन) द्वारा अवगत कराया गया कि इस वर्ष खाद्य विभाग सहित समस्त क्रय संस्थाओं हेतु 6500 गेहूँ क्रय केन्द्र शासन द्वारा निर्धारित किये गये हैं, जिसके सापेक्ष अब तक 5700 क्रय केन्द्र स्थापित किये जा चुके हैं। इस वर्ष पजीकरण/नवीनीकरण की व्यवस्था का अत्यन्त सरलीकरण कर दिया गया है, जिसके फलस्वरूप बुधवार तक 3.27 लाख किसानों द्वारा पंजीकरण /नवीनीकरण कराया जा चुका है, जो गतवर्ष इस तिथि तक हुये पंजीकरण से लगभग 1.20 लाख अधिक है। अब तक 1108 क्रय केन्द्रों के माध्यम से 3133 किसानों से 18716 मी0टन गेहूँ क्रय किया गया है, जो गतवर्ष इस तिथि तक हुई खरीद का लगभग 10 गुना अधिक है। मंत्री द्वारा सभी सम्भागों के सम्भागीय खाद्य नियंत्रको से गेहूँ खरीद की प्रगति, क्रय केन्द्रों पर तैयारी, अधिकाधिक गेहूँ खरीद हेतु किये जा रहे प्रयास आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गयी इसके अतिरिक्त बरेली सम्भाग के प्रत्येक जनपद के एक एक क्रय केन्द्र प्रभारी तथा प्रत्येक क्रय केन्द्र पर उपस्थित किसानों से व्यक्तिगतरूप से वार्ता की गयी एवं क्रय सम्बन्धी उनसे फीड बैक लिये गये। किसानों के द्वारा क्रय केन्द्र पर उपलब्ध व्यवस्थाओं से संतुष्टि व्यक्त की गयी तथा आगामी दिवसों में अपने सम्बन्धियों एव ग्राम वासियों के गेहूँ को विक्रय करने हेतु आश्वस्त किया गया। कुछ क्रय केन्द्र प्रभारियों के द्वारा मोबाइल क्रय केन्द्र के माध्यम से गांव में जा कर किसानों का गेहूँ किया जा रहा था, जिससे किसानों के मध्य खाद्य विभाग के प्रति सकारात्मक सन्देश प्रचारित हो रहा है।

मंत्री द्वारा निम्न निर्देश दिये गये:-

समस्त क्रय संस्थाओं के समस्त क्रय केन्द्र प्रभारी माह अप्रैल 2025 से ही अथक प्रयास कर, क्षेत्र में भ्रमण कर किसानों के मध्य गेहूँ खरीद योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए उन्हें शासन की मंशा के अनुरूप उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाना सुनिश्चित करें। सभी गेहूँ क्रय केंद्रों पर पर्याप्त धनराशि एवं बोरों की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। प्रदेश के समस्त स्वीकृत क्रय केन्द्र क्रियाशील कराते हुए सभी केन्द्रों पर खरीद प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें।

Also Read: Lucknow News: धनौरा रामलीला स्थल के सौंदर्यीकरण के लिए दो करोड़ रूपये की स्वीकृत

प्रबन्ध निदेशक, पी0सी0एफ0 को समस्त क्रय केन्द्रों पर एक माह के खरीद के सापेक्ष धनराशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये जिससे किसानों को भुगतान में कोई असुविधा न हो। समस्त सम्भागीय खाद्य नियंत्रकों एवं समस्त क्रय सस्थाओं के प्रभारियों को यह निर्देशित किया गया कि गांवों में ग्राम प्रधानों एवं किसानों से सम्पर्क कर किसानों का मोबाइल नम्बर, नाम पता, बिक्री हेतु अनुमानित मात्रा, कटाई की सम्भावित तिथि आदि का विवरण सहित माईक्रोप्लान तैयार कर एवं उन्हे प्रेरित कर त्वरित गति से गेहूँ क्रय किया जाये।

प्रमुख सचिव द्वारा निम्न निर्देश दिये गये:-

गेहूं क्रय योजना का भी व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये तथा गांवों में किसानों से सम्पर्क कर किसानों का मोबाइल नम्बर, नाम पता, बिक्री हेतु अनुमानित मात्रा, कटाई की सम्भावित तिथि आदि का विवरण सहित माईक्रोप्लान तैयार कर त्वरित गति से गेहूँ क्रय किया जाये।

इस पर बल दिया गया कि अभी ही फसल की कटाई का समय है एवं इसी समय खरीद में अत्याधिक गति लाया जाना आवश्यक है। आगरा सम्भाग राजस्थान से निकट होने तथा झांसी सम्भाग मध्य प्रदेश के निकट होने के कारण वहां खरीद में विशेषरूप से प्रगति लाने के निर्देश दिये गये।

यद्यपि सभी क्रय केन्द्र प्रभारी अच्छा कार्य कर रहे है परन्तु यदि किसी केन्द्र पर कोई कमी हो तो उसे तत्काल दूर कर खरीद में अपेक्षित प्रगति लायें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow