Lucknow News: जे.पी.एस. राठौर ने राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ मुख्यालय भवन का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया
प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वंतत्र प्रभार) सहकारिता जे.पी.एस राठौर ने आवास एवं विकास परिषद की अवध बिहार योजना में उ.प्र. राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ (यू.पी.सी.एल.डी.एफ.) का निर्मित...
By INA News Lucknow.
लखनऊ: प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वंतत्र प्रभार) सहकारिता जे.पी.एस राठौर ने आवास एवं विकास परिषद की अवध बिहार योजना में उ.प्र. राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ (यू.पी.सी.एल.डी.एफ.) का निर्मित होने कार्यालय भवन का आज विधि विधान के साथ शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर राठौर ने कहा कि कार्यालय भवन का निर्माण 3866 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में कराया जायेगा। संस्था का मुख्यालय ई.डी. द्वारा अधिगृहीत किराये के भवन में स्थापित है तथा अभी तक संस्था का कोई निजी भवन नहीं है।
उन्होंने कहा कि मुख्यालय का निर्माण भारत सरकार की नवरत्न कार्यदायी संस्था एनबीसीसी से शीघ्र ही प्रारम्भ कराया जायेगा, भवन के निर्माण से कार्यों में गतिशीलता आयेगी।
What's Your Reaction?