Hardoi News: अधिवक्ता संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को विधायक रानू व जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने शपथ दिलाई
विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन के साथ सम्मिलित होकर नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण...
By INA News Hardoi.
अधिवक्ता संघ तहसील सवायजपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन के साथ सम्मिलित होकर नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर ग्राम न्यायालय के न्यायाधीश संदीप मणि त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी संजय अग्रहरि, चकबंदी अधिकारी मनोज कुमार, अधिवक्ता संघ हरदोई के महामंत्री अनिल मिश्रा, निवर्तमान अध्यक्ष उदयवीर सिंह भदौरिया, नवनिर्वाचित अध्यक्ष राम विहारी मिश्रा, महामंत्री संजय पाण्डेय, कोषाध्यक्ष श्याम सिंह यादव, अविकान्त वाजपेई, सुभाष पाण्डेय, वीरेश सिंह परमार, राजकुमार सिंह, वीरेन्द्र सिंह, श्याम सिंह सहित समिति के अन्य पदाधिकारी गण एवं समस्त अधिवक्ता उपस्थित रहे।
- विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू और जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने वर्चुअल बैठक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ वर्चुअल बैठक की
भाजपा स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों के निमित्त आयोजित वर्चुअल बैठक में लोकप्रिय विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन के साथ संयुक्त रुप से जुड़कर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह एवं प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह व प्रदेश महामंत्री संजय राय से पार्टी के अहम कार्यों व लक्ष्यों को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की।
What's Your Reaction?