Maha Kumbh 2025: राहत कार्यों की पल-पल की अपडेट लेते रहे PM और CM, CM ने फ्लीट रोककर दिया फायर ब्रिगेड को रास्ता

आग की घटना के बाद CM योगी आदित्यनाथ ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CM योगी आदित्यनाथ से फोन पर मेला क्षेत्र...

Jan 19, 2025 - 23:33
Jan 20, 2025 - 00:43
 0  39
Maha Kumbh 2025: राहत कार्यों की पल-पल की अपडेट लेते रहे PM और CM, CM ने फ्लीट रोककर दिया फायर ब्रिगेड को रास्ता

सार-

  • PM को CM ने दी पूरी जानकारी, बताया कोई जनहानि नहीं, आग पर तत्काल पा लिया गया काबू
  • काम आई सीएम योगी की क्विक रिस्पॉन्स पॉलिसी, चंद मिनटों में पहुंची फायर ब्रिगेड
  • खुद घटनास्थल पर पहुंचे सीएम योगी, अधिकारियों ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
  • CM का निर्देश, आपातकालीन सभी सेवाएं 24×7 अलर्ट मोड में रहें
  • प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीन से चार मिनट में पा लिया गया आग पर काबू

By INA News Maha Kumbh Nagar.

महाकुम्भनगर: महाकुम्भ में सुरक्षा को लेकर योगी सरकार ने जो दावे किए थे वो रविवार को आग की घटना के दौरान पूरी तरह खरे उतरे। सेक्टर 19 में लगी आग पर चंद मिनटों में प्रशासन ने काबू पा लिया और एक भी जनहानि नहीं होने दी। पूरी घटना पर सीएम योगी ने पैनी नजर रखी और स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने पीएम मोदी को भी घटना की विस्तृत जानकारी दी।इस बीच, सीएम योगी की संवेदनशीलता भी दिखाई दी, जब उन्होंने घटनास्थल पर जा रही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को रास्ता देने के लिए अपनी फ्लीट को भी रुकवा दिया। 

  • सीएम योगी ने पीएम को दी पूरी जानकारी

आग की घटना के बाद CM योगी आदित्यनाथ ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CM योगी आदित्यनाथ से फोन पर मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना की पूरी जानकारी ली।CM ने प्रधानमंत्री को घटनास्थल की स्थिति और राहत कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमों द्वारा समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और कोई भी हताहत नहीं हुआ।

  • त्वरित करवाई में जुटा प्रशासन

वहीं, एडीजी भानु भास्कर ने कहा कि आग की सूचना लगभग 4 बजे मिली। सूचना मिलते ही प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की। कुछ टेंट में आग लगी थी, जिसे तुरंत बुझा लिया गया। आग पर नियंत्रण पाने के लिए आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया गया।डीएम रविन्द्र कुमार मांदड़ ने बताया कि जैसे ही महाकुम्भ क्षेत्र के गीताप्रेस में आग लगने की सूचना मिली, वैसे ही प्रशासन की टीम अलर्ट हो गई। अग्निशमन, पुलिस और प्रशासन की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। गीताप्रेस के साथ प्रयागवाल के भी टेंट में आग लगने की सूचना मिली थी, जिस पर समय रहते काबू कर लिया गया।

  • प्रशासन की फुर्ती की श्रद्धालुओं ने की सराहना

एक प्रत्यक्षदर्शी श्रद्धालु ने बताया कि शाम 4:25 पर ऊपर से ट्रेन गुजरी है उसके बाद से यह जानकारी नहीं कि आग कैसे लगी है। 4:30 आपकी लगता दिखाई देने लगीं और तीन से चार मिनट के अंदर प्रशासन और फायर की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और 10 मिनट में ही आग पर काबू पा लिया गया। चारों ओर से घटनास्थल को घेर लिया गया और देखते ही देखते स्थिति नियंत्रण में आ गई। अगर प्रशासन इतना शीघ्र रिएक्शन ना करता तो हादसा बहुत बड़ा हो सकता था।

  • अग्नि से जुड़ा काम करने को किया था मना, फिर भी...  नतीजन सबकुछ हुआ राख

गीता प्रेस के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका ने बताया, "लगभग 180 कॉटेज बने हुए थे। हमने बहुत सावधानी से बनाया। सभी को मना किया गया कि किसी प्रकार का अग्नि का कोई काम ना करें। जहां हमने सीमा बनाई उसके पार सर्कुलेटिव एरिया घोषित की गई थी। पता नहीं प्रशासन ने वे जगह किसे दी, उस तरफ से अग्नि की कोई चीज हमारे तरफ आई और आग फैल गई। हमारा कुछ नहीं बचा सब खत्म हो गया। हमारी रसोई टीन शेड की थी, पक्की थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow