Maha Kumbh 2025: बसंत पंचमी (Basant Panchami) का अमृत स्नान सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने तैयार की विशेष योजना

बसंत पंचमी (Basant Panchami) के स्नान पर्व पर पुराने अनुभवी गज टेड पुलिस अधिकारियों को भी ड्यूटी पर लगाया जायेगा। इसमें पुलिस अधीक्षक स्तर के चार अधिकारी और अपर पुलि...

Feb 2, 2025 - 23:15
 0  23
Maha Kumbh 2025: बसंत पंचमी (Basant Panchami) का अमृत स्नान सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने तैयार की विशेष योजना

सार-

  • कुल 6 चरणों में लागू होगी विशेष योजना, नए अधिकारियों को भी मिलेगी अहम जिम्मेदारी
  • बैरियर और बैरिकेडिंग सुदृढ़ करने को प्राथमिकता
  • संवेदनशील स्थानों पर होगी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती

By INA News Maha Kumbh Nagar.

बसंत पंचमी (Basant Panchami) के अमृत स्नान पर्व को लेकर महाकुम्भ (Maha Kumbh) प्रशासन ने महाकुम्भ (Maha Kumbh) क्षेत्र में आवागमन और भीड़ को एक जगह जमा होने से रोकने के लिए विशेष योजना बनाई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इसमें नए अधिकारियों की जिम्मेदारी और नए सिरे से पुलिस बल का डिप्लॉयमेंट भी शामिल है। 

  • बसंत पंचमी (Basant Panchami) स्नान पर्व पर लागू होगी 6 स्तरीय विशेष योजना

बसंत पंचमी (Basant Panchami) के स्नान पर्व को देखते हुए महाकुम्भ (Maha Kumbh) प्रशासन ने पुलिस के डेप्लायमेन्ट प्लान में सुदृढ़ीकरण के लिए 6 चरणों की विशेष योजना तैयार की है। इसके अंतर्गत सबसे पहले वर्तमान में मौजूद सीएपीएफ एवं पीएसी कम्पनियों का रि-डेप्लायमेन्ट किया जायेगा। साथ ही अतिरिक्त राजपत्रित पुलिस अधिकारीगण की तैनाती की जाएगी।महाकुम्भ (Maha Kumbh) क्षेत्र में बैरियर एवं बैरिकेडिंग का सुदृढ़ीकरण भी किया जायेगा। महाकुम्भ (Maha Kumbh) क्षेत्र में लगे साइनेजेज को पर्याप्त ऊंचाई एवं दृश्य स्थानों पर लगवाया गया है। आई ट्रिपल सी की तरफ से द्वारा एलर्ट मैसेज की संख्या में बढ़ोत्तरी की गई है। इसके साथ ही सबसे महत्वपूर्ण कार्य संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त बल की तैनाती का किया गया है।

  • अखाड़ा क्षेत्र की पुलिस का रिडेप्लॉयमेंट

इस नई योजना के अंतर्गत अखाड़ा क्षेत्र में सीएपीएफ की 07 कंपनियों को हटाकर आवश्यक नए क्षेत्रों में लगाया जाएगा। इसमें 03 कंपनी को दक्षिणी झूंसी क्षेत्र, 02 कंपनी उत्तरी झूंसी क्षेत्र में, 02 प्लाटून शास्त्री पुल में और एक एक प्लाटून काली रैम्प से अपर संगम मार्ग क्षेत्र में एवं काली अपर संगम मार्ग से संगम क्षेत्र में लगाई जाएगी। 

  • स्नानघाट सर्कुलेटिंग एरिया में रेडिप्लॉयमेंट

स्नान घाट का संगम क्षेत्र सबसे अधिक महत्वपूर्ण क्षेत्र है। यहां स्नान घाट सर्कुलेटिंग एरिया संगम से एक कंपनी दो प्लाटून महिला सीआर पीएफ का रिडेप्लॉयमेंट होगा। इस नवीन ड्यूटी में एक प्लाटून गंगा मूर्ति तिराहे पर, एक प्लाटून जीटी जवाहर पर और एक कंपनी अखाड़ा मार्ग पर ड्यूटी शामिल है। संगम क्षेत्र में अतिरिक्त सीएपीएफ की तैनाती की गई है। इसके अंतर्गत संगम क्षेत्र को 06 कम्पनी सीएपएफ अतिरिक्त दी गयी है। इसमें 03-03 कम्पनियों की दो शिफ्टों में ड्यूटी संगम घाट मे लगायी जायेगी ।

  • अतिरिक्त गजटेड पुलिस अधिकारियों की तैनाती

बसंत पंचमी (Basant Panchami) के स्नान पर्व पर पुराने अनुभवी गज टेड पुलिस अधिकारियों को भी ड्यूटी पर लगाया जायेगा। इसमें पुलिस अधीक्षक स्तर के चार अधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के तीन अधिकारियों को भी ड्यूटी में लगाया जाएगा।इस तरह नवीन पुलिस अधिकारियों की ऊर्जा और पुराने पुलिस अधिकारियों के अनुभव दोनो को उपयोग किया जायेगा। 

  • बैरियर एवं बैरिकेडिंग का मजबूत बनाना

कुम्भ मेला क्षेत्र के 12 बैरियर एवं बैरिकेडिंग का विशेष सुदृढ़ीकरण किया गया है। इसके अंतर्गत  काली मार्ग पर पड़ने वाले सभी बैरियर व बैरिकेडिंग, त्रिवेणी मार्ग पर पड़ने वाले सभी बैरियर व बैरिकेडिंग, नागवासुकी रैम्प के सभी बैरियर व बैरिकेडिंग, गंगा मूर्ति तिराहे की सभी बैरियर व बैरिकेडिंग, जी.टी. जवाहर चौराहे की सभी बैरियर व बैरिकेडिंग, फोर्ट चौराहे की सभी बैरियर व बैरिकेडिंग, अखाड़ा प्रवेश एवं वापसी मार्ग के सभी बैरियर व बैरिकेडिंग, समस्त पाण्टून पुल के सभी बैरियर व बैरिकेडिंग, ओल्ड जीटी मार्ग के सभी बैरियर व बैरिकेडिंग, लोवर संगम मार्ग के सभी बैरियर व बैरिकेडिंग, मुक्ति मार्ग के सभी बैरियर व बैरिकेडिंग और दक्षिण झुंसी, उत्तरी झूसी व अखाड़ा क्षेत्र के समस्त गाटा मार्गों के सभी बैरियर व बैरिकेडिंग शामिल हैं। 

  • संवेदनशील 11 स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती

प्रशासन की तरफ से 11 संवेदनशील स्थानों को चिन्हित किया गया है। यहां पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। इन स्थानों में टीकरमाफी, गंगामूर्ति चौराहा, नागवासुकी रैम्प, काली रैम्प, अपर संगम मार्ग, जी.टी. जवाहर चौराहा, झूसी से परेड आने वाले समस्त पीपा पुल, झुंसी क्षेत्र में जगदीश मार्ग, महावीर मार्ग, अक्षयवट मार्ग, त्रिवेणी मार्ग, काली मार्ग, छतनाग मार्ग, अखाड़ा वापसी मार्ग से सटा हुआ गंगा प्रसार क्षेत्र,ओल्ड जीटी घाट से सम्पूर्ण ओल्ड जीटी मार्ग क्षेत्र शामिल है। यहां पर 37 क्यूआरटी 01 कम्पनी पीएसी रिजर्व में लगाई गई है। 

  • साइनजेज और एलर्ट पर बदलाव

संगम से वापस जाने वाले सभी श्रद्धालुओं को साइनेज पूरी तरह से दिख सकें इसके लिए वापसी के सभी मार्गों में साइनेज की संख्या और उनकी ऊंचाई बढ़ा दी गई है। साथ ही वीएमडी पर डिजिटल डिस्प्ले पर आने जाने की जानकारी दी जाएगी। इन्ही में कौन सा पांटून पुल आने और कौन सा जाने के लिए खुला है इसकी भी जानकारी निरंतर साझा की जाएगी। परिस्थितियों को देखते हुए आई ट्रिपल सी से भेजे जाने वाले अलर्ट मैसेज की संख्या भी बढ़ा दी गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow