Maha Kumbh 2025: आध्यात्मिक धरा पर हुआ 76वें गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन, राष्ट्रयीता के तिरंगे में रंगा नजर आया प्रयागराज(Prayagraj) महाकुम्भ (Maha Kumbh)

प्रयागराज(Prayagraj) के संगम तट पर आस्था और भक्ति के महाकुम्भ (Maha Kumbh)नगर में आज 76 वें गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर समाज कल्याण विभाग के शिविर ...

Jan 26, 2025 - 21:42
 0  21
Maha Kumbh 2025: आध्यात्मिक धरा पर हुआ 76वें गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन, राष्ट्रयीता के तिरंगे में रंगा नजर आया प्रयागराज(Prayagraj) महाकुम्भ (Maha Kumbh)

सार-

  • समाज कल्याण विभाग शिविर में 70 वर्षीय मुन्नी देवी ने किया ध्वजारोहण 
  • महाकुम्भ (Maha Kumbh) में समाज कल्याण विभाग ने लगाया है वृद्धों के लिए विशेष शिविर 
  • 450 से अधिक वृद्धों ने शिविर में रह कर लागाई आस्था की डुबकी 

By INA News Maha Kumbh Nagar.

तीर्थराज प्रयागराज(Prayagraj) में दिव्य-भव्य महाकुम्भ (Maha Kumbh) का आयोजन हो रहा है। करोंड़ो की संख्या में श्रद्धालु महाकुम्भ (Maha Kumbh) में पवित्र संगम में डुबकी लगाने आ रहे हैं। सनातन आस्था का महापर्व  आज 76 वें गणतंत्र दिवस के दिन राष्ट्रीयता के रंग में रंगा नजर आया। साधु,संन्यासियों के अखाड़ों से लेकर कल्पवासियों के कैम्प, सभी सरकारी विभागों के अस्थाई मेला आफिस और शिविरों में झण्डा रोहण किया गया।

इसी क्रम में महाकुम्भ (Maha Kumbh) के समाज कल्याण विभाग के शिविर में अनोखा नजारा देखने को मिला। समाज कल्याण विभाग के शिविर में मिर्जापुर के वृद्धाश्रम से आईं 70 वर्षीय वृद्धा मुन्नी देवी ने झण्डारोहण किया।प्रयागराज(Prayagraj) के संगम तट पर आस्था और भक्ति के महाकुम्भ (Maha Kumbh)नगर में आज 76 वें गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर समाज कल्याण विभाग के शिविर में झण्डा रोहण का कार्य विंध्याचल धाम से आई 70 वर्षीय मुन्नी देवी ने किया। इस दौरान ब्रिगेडियर यू एस कंडील, समाज कल्याण विभाग के उप निदेशक आनंद कुमार सिंह, एनसीसी कैडेट्स, भूतपूर्व सैनिक, अलग-अलग जनपदों के वृद्धाश्रम से आएं बुजुर्गजन उपस्थित रहे।समाज कल्याण विभाग द्वारा महाकुम्भ (Maha Kumbh) मेला में बनाये गए शिविर और वृद्धाश्रम में ध्वजारोहण कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद सहज योग संस्था द्वारा भजन, राष्ट्र भक्ति गीत प्रस्तुत करते हुए सभी को योग अभ्यास भी कराया गया।समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), असीम अरुण के निर्देश पर वृद्धाश्रमों में रहने वाले वरिष्ठजनों के लिए कुम्भ क्षेत्र में 100 बेड की क्षमता का एक आश्रम स्थापित किया गया है। ताकि वृद्धाश्रमों में रहने वाले वृद्ध और बुजुर्ग परिजन महाकुम्भ (Maha Kumbh) में बिना परेशानी के आकर संगम में पवित्र स्नान कर सकें। शिविर में अब तक मिर्जापुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, भदोही, कौशांबी, हरदोई, सीतापुर और लखनऊ से लगभग 450 वरिष्ठजन महाकुम्भ (Maha Kumbh) में पहुंच कर संगम में स्नान कर चुके हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow