UP News: मुगलों को लेकर महामंडलेश्वर ने दिया बयान- जिस देश से ये आए थे वहीं पर उनकी कब्र को पटक देना चाहिए।
समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के द्वारा औरंगजेब को लेकर दिए गए बयान के बाद से लगातार इस पर घमासान मचा हुआ है। इस घमासान में कई...
औरंगजेब को लेकर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है। अब इस पर एक महामंडलेश्वर ने बयान दिया है उन्होंने कहा है कि मुगल जिस देश से आए थे उनकी कब्र को उसी देश में पटक देना चाहिए।
- इस्लाम में कब्र-मजार बनाने की इजाजत नहीं
समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के द्वारा औरंगजेब को लेकर दिए गए बयान के बाद से लगातार इस पर घमासान मचा हुआ है। इस घमासान में कई राजनीतिक पार्टियों के बड़े-बड़े नेता भी कूद चुके हैं तो वही हिंदूवादी संगठन का जोर-शोर से विरोध कर रहे हैं। औरंगजेब की कब्र को हटाने की लगातार मांग की जा रही है। अब इस मांग में महामंडलेश्वर भी उतर चुके हैं। जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यतिंद्रानंद गिरि ने कहा की इस्लाम में कहीं भी यह जिक्र नहीं है कि आप किसी की मजार या कब्र को बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुगलों ने भारत को लूटने का काम किया भारत के लोगों पर अत्याचार किया। ऐसे व्यक्ति की कब्र को इस देश में पहुंचा देना चाहिए जहां से वह है भारत में आया था।
- भारत को लूटने का मुगलों ने किया काम
बताते चले कि महामंडलेश्वर संभल में भाजपा नेता कपिल सिंघल के आवास पर पहुंचे थे जहां पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस्लाम को थोड़ा बहुत मैंने भी पढ़ा है उसमें कहीं भी ये जिक्र नहीं है कि आप किसी की पक्की कब्र को बना सकते हैं या फिर उस पर छत डाल सकते हैं। उन्होंने कहा, 'इस्लाम कहता है कि दफन करने के बाद उस पर मिट्टी डालकर बात खत्म करनी चाहिए। स्थाई कब्र बनी रहे, ऐसा इस्लाम में नहीं है। इस्लाम को मानने वाले लोग अगर इस तरह का काम करते हैं तो वह कहीं ना कहीं इस्लाम का ही खंडन करते हैं।' आगे कहा कि मुगल केवल देश को लूटने के लिए आए थे उन्होंने देश को लूटने का काम किया और लोगों पर अत्याचार किये। ऐसे में मेरा मानना है कि मुगल जिस देश से आए थे उनकी कब्र को उसी देश में उठाकर पटक देना चाहिए।
What's Your Reaction?