Hardoi News: इंडियन रेड क्रॉस समिति की प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक संपन्न।
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की प्रबंध समिति की बैठक रेड क्रॉस भवन पर सभापति डॉक्टर रमेश अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें रेड क्रॉस....
हरदोई। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की प्रबंध समिति की बैठक रेड क्रॉस भवन पर सभापति डॉक्टर रमेश अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें रेड क्रॉस के सामाजिक क्षेत्र में और अधिक विकास की प्रक्रिया प्रभावी बनाने पर चर्चा की गई।
सभापति डॉक्टर रमेश अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई प्रबंध कमेटी की मीटिंग में रेड क्रॉस भवन के रंगाई पुताई, कंप्यूटर की खरीद , कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति,ब्लॉक स्तर पर कमेटी गठित करने, रेड क्रॉस की आय बढ़ाने और तहसील स्तर पर कमेटी गठित करने और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति पर विचार विमर्श किया गया। इसी के मद्देनजर उपसभापति अखिलेश सिंह को तहसील संडीला और सवायजपुर का संयोजक बनाया गया वहां पर वे रेड क्रॉस समिति का गठन करेंगे। शाहाबाद तहसील का अलका गुप्ता को प्रभार सौंपा गया वहीं बिलग्राम और सदर तहसील के प्रभार के बारे में बाद में विचार विचार विमर्श किया जाएगा। कार्यों के वितरण में उपसभापति अखिलेश सिंह सिकरवार और अनिल श्रीवास्तव को रेड क्रॉस भवन की रंगा पुताई के कार्य को करने की जिम्मेदारी दी गई।
इस मौके पर सभापति डॉक्टर रमेश अग्रवाल ,उपसभापति अखिलेश सिंह सिकरवार, कोषाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, सचिव सुनील सिंह सोमवंशी,सदस्य गोपाल द्विवेदी, अभिषेक गुप्ता, महेश चंद्र,अलका गुप्ता, बॉबी ओमर और शिव प्रकाश त्रिवेदी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?