माटीकला टूल किट्स योजना: 2025-26 के लिए पगमिल मशीनों का लक्ष्य घोषित, 20 जुलाई तक करें आवेदन।
Hardoi News: जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सुष्मिता सिंह ने बताया है कि माटीकला बोर्ड की माटीकला टूल किट्स योजना के अन्तर्गत पगमिल मशीन हेतु वित्तीय....
Hardoi News: जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सुष्मिता सिंह ने बताया है कि माटीकला बोर्ड की माटीकला टूल किट्स योजना के अन्तर्गत पगमिल मशीन हेतु वित्तीय वर्ष 2025-26 में 05 पगमिल (मिट्टी गूथने की मशीन) मशीनों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। लाभार्थियों का चयन, माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजनान्तर्गत प्रारम्भिक पाँच वित्तीय वर्ष (वर्ष 2019-20 से 2023-24 तक) की वित्तपोषित/स्थापित एवं संचालित इकाईयों के न्यूनतम से धनराशि रू0-5.00 लाख तक के ऋण-ग्रहिता उद्यमियों में से किया जाना है । अतः माटीकला पोर्टल की बेवसाइड upmatikalaboard.in पर 20 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। हार्डकॉपी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, सिनेमा चौराहा लखनऊ रोड, हरदोई में जमा करना अनिवार्य है। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, सिनेमा चौराहा लखनऊ रोड, हरदोई से सम्पर्क कर पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है व कार्यालय के सम्पर्क सूत्र-7408410807 पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Also Read- Apply Now: ओ लेवल (O Level) एवं सी०सी०सी० (CCC) कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिये 14 जुलाई तक करे आवेदन।
What's Your Reaction?