Hardoi News: दंगा नियंत्रण का मेगा ड्रिल- हार्डकोर अभ्यास में पुलिस ने चलाए अश्रु गैस-रबर बुलेट, कस्बे में अफरातफरी।
पिहानी कस्बे में आयोजित इस अभ्यास में पुलिसकर्मियों को दंगाइयों से निपटने के लिए विभिन्न उपकरणों का प्रशिक्षण दिया गया। इनमें अश्रु गैस, ...
हरदोई के पिहानी कस्बे में बुधवार को पुलिस ने बड़े पैमाने पर दंगा नियंत्रण का अभ्यास किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड प्रकाश सिंह, एसडीएम शाहाबाद दीक्षा जोशी और सीओ हरियावा संतोष सिंह प्रभारी निरीक्षक पिहानी विद्या सागर पाल कस्बा इंचार्ज अनेक पाल सिंह की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।
पिहानी कस्बे में आयोजित इस अभ्यास में पुलिसकर्मियों को दंगाइयों से निपटने के लिए विभिन्न उपकरणों का प्रशिक्षण दिया गया। इनमें अश्रु गैस, स्टन ग्रेनेड, रबड़ बुलेट, मिर्ची बम और एंटी रायट गन शामिल थे। अधिकारियों ने पत्थरबाजी जैसी स्थितियों से निपटने के लिए कैनशील्ड और हेलमेट के इस्तेमाल का प्रशिक्षण भी दिया।
अभ्यास के दौरान कस्बे के प्रमुख स्थानों जैसे जामा मस्जिद, पुरानी पुलिस चौकी, करवा तिराहा, गोपामऊ चुंगी, बस स्टैंड, बंदर पार्क, चौहट्टा मस्जिद और अन्य जगहों पर काल्पनिक दंगे की सूचना दी गई। पुलिसकर्मियों को बुलेटप्रूफ जैकेट, हेलमेट, एल्बो गार्ड और बॉडी प्रोटेक्टर पहनकर इन स्थानों पर पहुंचना था।
हथियारबंद पुलिस की हलचल देख कस्बे के लोग सहम गए। जानकारी हुई तो पता चला अभ्यास है, तब लोगों ने राहत की सांस ली। इस अभ्यास में टड़ियावां, हरियावा, पिहानी, मझिला, शाहाबाद और बेनीगंज थानों के एसएचओ और पुलिसकर्मी शामिल हुए। अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि सभी अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी के दौरान दंगा निरोधी उपकरणों से लैस रहेंगे। यह अभ्यास किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी का हिस्सा था।
What's Your Reaction?