Lucknow: पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ‘बाबूजी’ की जयंती पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अर्पित की पुष्पांजलि।
प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सोमवार को राजधानी लखनऊ स्थित 02, मॉल
- योगी सरकार जनसेवा, राष्ट्रवाद और सुशासन के मूल्यों को आगे बढ़ा रही है : मंत्री कपिल देव अग्रवाल
लखनऊ। प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सोमवार को राजधानी लखनऊ स्थित 02, मॉल एवेन्यू में पूर्व मुख्यमंत्री एवं पद्म विभूषण कल्याण सिंह ‘बाबूजी’ की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया।
इस अवसर पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि कल्याण सिंह ‘बाबूजी’ का संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, सुशासन और सामाजिक समरसता को समर्पित रहा। उन्होंने उत्तर प्रदेश की राजनीति को जनहित, पारदर्शिता और नैतिक मूल्यों की नई दिशा दी।
मंत्री अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार बाबूजी के विचारों और सिद्धांतों को आत्मसात करते हुए प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं को कौशलयुक्त बनाकर आत्मनिर्भर बनाना और समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक विकास की योजनाओं को पहुंचाना ही बाबूजी को सच्ची श्रद्धांजलि है।
What's Your Reaction?









