Muzaffarnagar : थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड़ 01 वांछित तथा शातिर गौकश अभियुक्त को किया घायल/गिरफ्तार
पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की घेराबन्दी की गयी तथा आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी। बदमाशों द्वारा स्वंय को पुलिस से घिरा देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय जिन्दा व खोखा कारतूस 315 बोर तथा 01 मोटरसाईकिल बरामद।
मुजफ्फरनगर : अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद मुजफ्फनगर,संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्र पाल सिंह तथा थाना प्रभारी बुढाना आनन्द देव मिश्रा के कुशल नेतृत्व में थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा कार्यवाही की गयी।
बुढाना पुलिस एवं गौकशों के बीच मुठभेड हुई थी जिसमें पुलिस टीम द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड़ 01 शातिर गौकश अभियुक्त साबुद्दीन उर्फ साबू पुत्र कालू को घायल/गिरफ्तार किया था तथा उसका एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया था। थाना बुढाना अभियुक्त के कब्जे से 200 किलोग्राम गौमांस तथा अवैध शस्ब आदि बरामद किये गये थे। उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में थाना बुढ़ाना पर मु0अ0सं0- 347/2025 धारा 109(1) बीएनएस, 3/25/28 आयुध अधिनियम व 3/5/8 सीएस एक्ट पंजीकृत किया गया था तथा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे थे।
मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी थाना बुढाना पर पंजीकृत उक्त अभियोग में वांछित गौकश अभियुक्त अपने साथी के साथ मोटरसाईकिल पर खतौली से बुढ़ाना की ओर आ रहा है। सूचना पर थाना बुढ़ाना पुलिस टीम द्वारा खतौली-बुढ़ाना मार्ग पर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया तथा खतौली की तरफ से आने वालों की चैकिंग की जाने लगी। इसी दौरान खतौली की तरफ से एक मोटरसाईकिल पर सवार 02 लोग आते हुए दिखाई दिये जिन्हे पुलिस टीम द्वारा चैकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया। मोटरसाईकिल सवार चैकिंग हेतु नही रूके तथा तेजी से भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाश होने का शक होने पर पीछा किया गया। बदमाशों द्वारा मोटरसाईकिल को कच्चे रास्ते मोड दिया गया। कुछ दूर चलने पर बदमाशों की मोटरसाईकिल कच्चे रास्ते पर अनियन्त्रित होकर गिर गई। बदमाश मोटरसाईकिल को वहीं छोडकर ईंख के खेतों में छिप गये।
पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की घेराबन्दी की गयी तथा आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी। बदमाशों द्वारा स्वंय को पुलिस से घिरा देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी। बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग में पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें एक बदमाश घायल हो गया (बांये पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है) तथा उसका दूसरा साथी मौके फरार हो गया। पुलिस टीम द्वारा 01 बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया तथा फरार बदमाश की गिरफ्तारी हेतु कांबिग की जा रही है। थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा घायल/गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर तथा एक मोटरसाईकिल (बिना नंबर) बरामद की गयी। थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्तका नाम व पता-
1. दीन मौहम्मद उर्फ दीनू पुत्र यूनुस निवासी सफीपुर पट्टी कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
बरामदगी का विवरण-
1 01 अवैध तमंचा 315 बोर
2 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर
3 01 स्पलैण्डर मोटरसाईकिल (बिना नंबर)
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
1. मु0अ0सं0-355/2025 धारा 109(1),317(5) बीएनएस व 3/25/28 आयुध अधिनियम थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्त दीन मौहम्मद उर्फ दीनू उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0- 241/22 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना बुढ़ाना, मुजफ्फऱनगर।
2. मु0अ0सं0- 306/21 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना बुढ़ाना, मुजफ्फऱनगर।
3. मु0अ0सं0- 465/19 धारा 307,380,411 भादवि थाना बुढ़ाना, मुजफ्फऱनगर।.
4. मु0अ0सं0- 464/19 धारा 380 भादवि थाना बुढ़ाना, मुजफ्फऱनगर।
5. मु0अ0सं- 426/18 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना बुढ़ाना, मुजफ्फऱनगर।
6. मु0अ0सं0- 221/18 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना बुढ़ाना, मुजफ्फऱनगर।
7. मु0अ0सं0- 463/17 धारा 3 यू0पी0 गुण्डा अधि0 थाना बुढ़ाना, मुजफ्फऱनगर।
8. मु0अ0सं0- 694/16 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट थाना बुढ़ाना, मुजफ्फऱनगर।
9. मु0अ0सं0- 62/16 धारा 4/25 आयुध अधि0 थाना बुढ़ाना, मुजफ्फऱनगर।
10. मु0अ0सं0- 60/16 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट थाना बुढ़ाना, मुजफ्फऱनगर।
11. मु0अ0सं0- 58/11 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट थाना बुढ़ाना, मुजफ्फऱनगर।
12. मु0अ0सं0- 373/11 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट थाना बुढ़ाना, मुजफ्फऱनगर।
13. मु0अ0सं0- 347/25 धारा 103(1) बीएनएस 3/5/8 सीएस एक्ट व 3/25/58 आयुध अधि0 थाना बुढ़ाना, मुजफ्फऱनगर।
14. मु0अ0सं0- 355/2025 धारा 109(1),317(5) बीएनएस व 3/25/28 आयुध अधिनियम थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
प्र0नि0 आनन्द देव मिश्रा,उ0नि0 सन्दीप कुमार ,उ0नि0 दीपक कुमार,उ0नि0 किशनपाल सिंह, उ0नि0 छविकान्त सिह, उ0नि0 आशीष सिह, है0का0 285 नीरज त्यागी,है0का0 64 सुनील कुमार,है0का0 640 निर्वेश कुमार,का0 1401 आकाश कुमार, का0 1377 नकुल
Also Click : Hardoi : गाली-गलौज और गोलीबारी के मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार
What's Your Reaction?









