Uttarakhand News: पहलगाम हमला देश को चुनौती- आतंकी घटना बेहद दुखदाई राजनीतिक दल अवसर न तलाशे- बाजवा

जम्मू कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि....

Apr 24, 2025 - 09:26
 0  59
Uttarakhand News: पहलगाम हमला देश को चुनौती- आतंकी घटना बेहद दुखदाई राजनीतिक दल अवसर न तलाशे- बाजवा

रिपोर्टर : आमिर हुसैन 

उत्तराखंड 
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: जम्मू कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि पहलगांव का आतंकी हमला भारत जैसे लोकतांत्रिक देश को खुली चुनौती है ऐसे समय पर हम सबको दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एकजुट होने की जरूरत है और देश की सेना का मनोबल बढ़ाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि पहलगांव की घटना ने हर देशवासी को झकझोर दिया है जिससे हर नागरिक का हृदय बेहद दुखी है ऐसी स्थिति में भारत सरकार को आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ना चाहिए और आतंकवाद को पनाह देने वाली शक्तियों का मालियामेट करना चाहिए। ऐसे समय पर किसी भी राजनीतिक दल को लाभ लेने का अवसर न तलाश कर देश के साथ खड़ा होने की जरूरत है। यदि ऐसे समय पर भी केंद्र सरकार आतंकवाद को कड़ा संदेश देने में विफल रहती है तो मजबूत सरकार होने के दावे पर प्रश्न चिन्ह लगेगा पूरे देश को मौजूदा सरकार से आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने की उम्मीद है।

Also Read- Pahalgam Attack: हमारा स्टैंड एकदम क्लीयर... आतंकवाद के साथ किसी तरह का कोई समझौता नहीं, बोले कांग्रेस सांसद इमरान मसूद

  • आतंकवाद का पुतला दहन (कल) आज

बाजपुर।भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने बताया कि कल प्रातः गांव ग्यारह बजे बाजपुर में भगत सिंह चौक पर आतंकवाद का पुतला दहन किया जाएगा व आतंकवाद के विरोध में देश के प्रति एकजुटता प्रदर्शित की जाएगी। उन्होंने सभी जागरूक लोगों से  भगत सिंह चौक पर पुतला दहन कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।