Hardoi News: राज्य मंत्री द्वारा की गई होली समारोह में शिरकत, अमृत सरोवर का उद्घाटन कर सपा पर बोला जोरदार हमला।
राज्य मंत्री ने कहा कि सपा, भाजपा सरकार की योजनाओं का विरोध तो करती है लेकिन योजनाओं का भरपूर प्रयोग भी करती है...

रिपोर्ट- अभिषेक त्रिवेदी अरवल
सधई बेहटा/हरदोई। आज ग्राम सधई बेहटा में समाजसेवी आशीष सिंह सोलंकी द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किया गया तथा साथ ही तथा अमृत सरोवर का उद्घाटन भी राज्य मंत्री के कर कमलों द्वारा कराया गया। आपको बता दें कि आज ग्राम सधई बेहटा में आयोजित होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि नितिन अग्रवाल(राज्य मंत्री आबकारी) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अजीत सिंह बब्बन जिलाध्यक्ष भाजपा शामिल रहे। राज्य मंत्री द्वारा अमृत सरोवर का उद्घाटन कर अपने संबोधन में समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला।
उन्होने कहा एक और जहां भाजपा सरकार की नीतियों का बखान राज्य मंत्री द्वारा किया गया वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के समय पर हुए कुंभ मेले के आयोजन की बागडोर आजम खान के हाथ का तंज़ भी कसा गया। नितिन अग्रवाल ने भाजपा को बिना भेदभाव की विचारधारा पर काम करने वाली पार्टी बताया वहीं सपा को केवल कुछ लोगों के लिए ही काम करने वाली पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि सपा की केवल कुछ लोगों की जिम्मेदारी है बल्कि भाजपा की 30 करोड लोगों की जिम्मेदारी है।
उन्होंने भाजपा को गंगा जमुनी तहजीब को मानने वाली पार्टी बताया जिसमें सर्वधर्म समभाव की भावना निहित होती है। राज्य मंत्री ने कहा कि सपा, भाजपा सरकार की योजनाओं का विरोध तो करती है लेकिन योजनाओं का भरपूर प्रयोग भी करती है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सरकार की योजनाएं खराब लगती हैं तो उनका फिर लाभ भी उठाना बंद करिए, लेकिन ऐसा नहीं होगा। उन्होंने अभी हुई 60344 पुलिस भर्ती की भी चर्चा की, जिसमें युवाओं की खुशी देखते ही बन रही थी। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य पुष्पा वर्मा एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य पिंटू बाजपेई सहित तमाम जनमानस मौजूद रहा।
What's Your Reaction?






