Hardoi : पाली पुलिस ने पशु तस्करी के मामले में चार अभियुक्त गिरफ्तार, दो वाहन जब्त

पिकअप वाहनों (नंबर UP 27 BT 7887 और UP 24 BT 0861) को धारा 207 मोटर वाहन अधिनियम के तहत जब्त कर लिया गया। वाहनों में लदे पशुओं को उतारकर

Aug 22, 2025 - 22:04
 0  20
Hardoi : पाली पुलिस ने पशु तस्करी के मामले में चार अभियुक्त गिरफ्तार, दो वाहन जब्त
पाली पुलिस ने पशु तस्करी के मामले में चार अभियुक्त गिरफ्तार, दो वाहन जब्त

हरदोई : जिले में अवैध पशु तस्करी और परिवहन को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पाली पुलिस ने दो पिकअप वाहनों को पकड़ा, जिनमें पशुओं को गलत तरीके से और मानकों के खिलाफ लादकर ले जाया जा रहा था। इस कार्रवाई में चार अभियुक्तों फिरोज, पुत्र मोहम्मद बक्श, निवासी मोहल्ला चमकनी गाड़ीपुरा, थाना रामचंद्र मिशन, जनपद शाहजहांपुर; तौसीब, पुत्र मुबीन, निवासी मोहल्ला महमंद, थाना शाहाबाद, जनपद हरदोई; समीर, पुत्र इशाक, निवासी ग्राम सहजना, थाना गुन्नौर, जनपद संभल; और साजेब उर्फ सावेश, पुत्र अबरार, निवासी ग्राम सहजना, थाना गुन्नौर, जनपद संभल को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही एक बच्चे को पुलिस हिरासत में लिया गया।पिकअप वाहनों (नंबर UP 27 BT 7887 और UP 24 BT 0861) को धारा 207 मोटर वाहन अधिनियम के तहत जब्त कर लिया गया। वाहनों में लदे पशुओं को उतारकर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। इस मामले में पाली थाने पर मुकदमा संख्या 362/25, धारा 11(1)(d) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत चारों अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। कानूनी कार्रवाई जारी है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विक्रांत कुमार, उपनिरीक्षक प्रणवीर सिंह, उपनिरीक्षक रामअवतार और कांस्टेबल आजाद शामिल थे।

Also Click : Hardoi : मल्लावां में दीवार निर्माण को लेकर मारपीट, एक अभियुक्त गिरफ्तार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow