Hardoi : चेयरमैन ने वार्ड 23 में सीसी सड़क का किया उद्घाटन, गुणवत्तापूर्ण कार्य के निर्देश

चेयरमैन रईस अंसारी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि नगर के विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराया जा रहा है। उन्होंने ठेकेदार को

Sep 22, 2025 - 22:02
 0  25
Hardoi : चेयरमैन ने वार्ड 23 में सीसी सड़क का किया उद्घाटन, गुणवत्तापूर्ण कार्य के निर्देश
चेयरमैन ने वार्ड 23 में सीसी सड़क का किया उद्घाटन, गुणवत्तापूर्ण कार्य के निर्देश

संडीला- हरदोई : नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मोहम्मद रईस अंसारी ने नगर के वार्ड 23 मोहल्ला बशीर नगर मलकाना में निर्मित सीसी सड़क का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर किया। इस अवसर पर मोहल्ला की जनता ने उत्साहपूर्वक स्वागत करते हुए चेयरमैन का माल्यार्पण किया और उनके प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया।

उद्घाटन के समय वार्ड की जनता ने बताया कि लंबे समय से सड़क जर्जर होने के कारण आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। बारिश के दिनों में स्थिति और भी खराब हो जाती थी, जिससे आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ती थी। सड़क के निर्माण से लोगों में खुशी का माहौल है।चेयरमैन रईस अंसारी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि नगर के विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराया जा रहा है। उन्होंने ठेकेदार को सख्त निर्देश दिए कि निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता और मानक के अनुसार समय सीमा में पूरा किया जाए। चेयरमैन ने स्पष्ट किया कि जनता के धन से हो रहे विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस दौरान वार्ड की सभासद पति मोहम्मद फहीम ने चेयरमैन का स्वागत करते हुए कहा कि सड़क बनने से वार्डवासियों की बड़ी समस्या का समाधान हो गया है। उन्होंने चेयरमैन का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता इरफान हमीद ताज मियां, निर्माण विभाग के जेई गौरव शुक्ला, टैक्स अधीक्षक अनिल प्रकाश आनंद, जल विभाग के जेई अमित कुमार, ठेकेदार रिज़वान सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने कहा कि चेयरमैन के प्रयासों से नगर में लगातार विकास की गति तेज हुई है और वार्ड 23 की यह सड़क इसका उदाहरण है।

Also Click : नशे में कोबरा से करतब दिखाते युवक की सर्पदंश से मौत, वीडियो बनाते समय दो बार डसा; परिवार सदमे में

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow