Ballia : हल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुनील यादव हत्याकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के पास से किया गिरफ्तार

जांच के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हत्या में शामिल दो आरोपी, श्रवण दुबे उर्फ छोटक और अखिलेश कुमार राय, ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के पास छिप रहे हैं। थानाध्यक्ष रोहन

Sep 22, 2025 - 21:59
 0  67
Ballia : हल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुनील यादव हत्याकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के पास से किया गिरफ्तार
हल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुनील यादव हत्याकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के पास से किया गिरफ्तार

Report : S.Asif Hussain Zaidi

खबर बलिया के हल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत से है जहां रविवार को हुई एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। जब हल्दी थाना क्षेत्र में हुई घटना के दो वांछित आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

  • क्या है पूरा मामला?

20 सितंबर को नीरूपुर ढाले पर सुनील यादव (28) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सुनील जन्मदिन समारोह से लौट रहे थे जब उनकी गोली लगने से मौत हो गई थी। मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अपराधियों को गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने चार टीम गठित कर आरोपियों कि सरगर्मी से तलाश शुरू कर दिया।फहीम कुरैशी क्षेत्राधिकार बैरिया

जांच के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हत्या में शामिल दो आरोपी, श्रवण दुबे उर्फ छोटक और अखिलेश कुमार राय, ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के पास छिप रहे हैं। थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई की और घेराबंदी करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है। क्षेत्राधिकार फहीम कुरैशी ने कहा पुलिस , घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश सरगर्मी से कर रही है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Also Click : नशे में कोबरा से करतब दिखाते युवक की सर्पदंश से मौत, वीडियो बनाते समय दो बार डसा; परिवार सदमे में

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow