जलूस से चेहल्लुम 25 सफर संपन्न, छः माह के बच्चे अली असगर के साथ 72 साथियों की कुर्बानी दुनिया में है अलग मिशाल

Aug 31, 2024 - 00:36
 0  55
जलूस से चेहल्लुम 25 सफर संपन्न, छः माह के बच्चे अली असगर के साथ 72 साथियों की कुर्बानी दुनिया में है अलग मिशाल
मौलाना आज़िम जौरासी साहब

बलिया।

पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहेब के नवासे इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम ने कर्बला के मैदान में जो इंसानियत, सच्चाई की रक्षा के लिए अपने छः माह के दुध  बच्चे अली असगर के साथ 72 जानिसारो  की कुर्बानी दी गयी. जिसकी मिसाल दुनिया मे नही मिलती. इस अजीम कुर्बानी की याद में विगत 42 वर्षो की भाति इस साल भी शुक्रवार को स्व. मुनीर हसन जैदी के कदीमी इमामबारगाह से अकीदत मन्दो की मौजूदगी में चेहल्लूम का जुलूस बाद नमाजे जुमा बरामद हुआ.जो अपने निर्धारित मार्गो से होता हुआ शिया जामा मस्जिद पर देर शाम पहुंचकर ठंडा किया गया।

यह भी पढ़ें - सम्भल: मुसलमान को टारगेट करना छोड़े हुक्मरान: मौलाना मौहम्मद मियाँ

इसके पूर्व स्व. जैदी के इमाबागार में मजलिसे चेहल्लूम हुई जिसे हरजत मौलाना आजिम जौरासी ने सम्बोधित किया. इस जुलूसे अमारी ताजिया, ताबूत, दुलदुल, अमारी, आदि बरामद हुआ.इस अवसर अंजुमन मोहिब्बाने हुसैन आजमगढ, के  नौहाखा गुलजार हुसैन  के नौहो ने पूरा माहौल गमगीन कर दिया. इसके बाद अंजुमन गुलशने हैदरी सम्मनपुर, मुबारकपुर के नौहाखां के नौहाओ ने अकीदत मन्दो की आंखो को नम कर दिया। बिशुनीपुर मस्जिद चौराहे पर मेजबान अंजुमन हाशिमियां बिशुनीपुर बलिया ने बाहरी अंजुमनों साथ मिलकर जंजीरी मातम करते हुए देर शाम शिया जामा मस्जिद के सामने पहुचा, जहां इमामे जुमा मौलाना वसीम जैदी ने अलविदाई तकरीर से मोमनिन को रुला दिया।

अकीदत के साथ जुलूसे चेहल्लूम सम्पन्न हुआ.जुलूसे चेहल्लूम में आसिफ हुसैन जैदी पत्रकार, रविश हैदर, डा. सलीस हैदर, मंजर मौलाई,अली जैदी, जैनुल आबेदीन जैदी, लकी हैदर, जरी हैदर, इशरत हुसैन, मोहसिन रजा, रियाजुल हसन, महफुज आलम, मौलाना कुमैल, दिलबर हुसैन दिल्लू,रविश, जहीन हैदर,संजर हुसैन, सफदर भाई, शकील अहमद पूर्व सभासद, लक्की खां, वसीम खां, सभासद दिलशाद अहमद, आदि शामिल रहे. पेशखानी अली जैदी, हसनैन अब्बास आदि तथा सोजखानी अफरोज हैदर उर्फ कामयाब और उनके साथियों ने की. जिला और  पुलिसप्रशासन का आभार अंजुमन हाशिमियां के सदर शहशनशाह हुसैन जैदी ने किया।

रिपोर्ट: सै. आसिफ हुसैन जैदी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow