सहारनपुर: जिला व्यापार बंधु की बैठक में डीएम ने व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए

Aug 31, 2024 - 00:40
 0  63
सहारनपुर: जिला व्यापार बंधु की बैठक में डीएम ने व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए

सहारनपुर।

जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जिला व्यापार बंधु की बैठक आयोजित की गयी।इस अवसर पर उन्होने व्यापार बंधुओं द्वारा उठायी जाने वाली समस्याओं से अवगत होने के बाद उसके गुणवत्तापरक निस्तारण के  निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में व्यापारियों द्वारा मुख्यतः उठाए गये मुद्दों में नगर निगम एवं विद्युत विभाग से संबंधित थे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अगले माह होने वाली बैठक में संबंधित सभी विभागों के सक्षम अधिकारी उपस्थित रहें। उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट्स को जल्दी से जल्दी ठीक कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पुल खुमरान बोमंजी रोड पर बनाई गई सड़क के दूसरी तरफ टाइल्स लगाने के कार्य को कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।

यह भी पढ़ें - जलूस से चेहल्लुम 25 सफर संपन्न, छः माह के बच्चे अली असगर के साथ 72 साथियों की कुर्बानी दुनिया में है अलग मिशाल

उन्होंने विद्युत विभाग की खराब कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए की आगामी बैठक में जनपद के तीनों अधीक्षण अभियंता उपस्थित रहे। सभी विद्युत अधिकारी संवेदनशील होकर व्यापारियों की समस्याओं का हल करें। ढमोला एवं पांवधोई नदी की सफाई के संबंध में साप्ताहिक कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश नगर निगम को दिए।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक, संयुक्त आयुक्त राज्यकर अमित पाठक, उपायुक्त प्रशासन राज्यकर एपी सिंह, शीतल टंडन, नरेश धीमान, आलोक अग्रवाल, हरपाल सिंह वर्मा, नुसरत साबरी सहित अन्य व्यापारी बंधु तथा संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow