Pilibhit : पूरनपुर में धान खरीद को लेकर किसान संगठन और राइस मिलर्स आमने-सामने, किसान नेता की तहरीर पर राइस मिलर सहित दो पर हत्या के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज

दूसरे जनपदों से आने वाली धान से भरी ट्रैक्टर ट्राली रोके जाने पर कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव चकपुर तालुके आनंदपुर निवासी रंजीत सिंह कहलों भाकियू चढूनी संगठन जि

Oct 10, 2025 - 21:15
 0  22
Pilibhit : पूरनपुर में धान खरीद को लेकर किसान संगठन और राइस मिलर्स आमने-सामने, किसान नेता की तहरीर पर राइस मिलर सहित दो पर हत्या के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज
Pilibhit : पूरनपुर में धान खरीद को लेकर किसान संगठन और राइस मिलर्स आमने-सामने, किसान नेता की तहरीर पर राइस मिलर सहित दो पर हत्या के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज

राइस मिलर का आरोप दस लाख की रंगदारी न देने पर किसान नेता ने दर्ज कराई झूठी प्राथमिक

Report : कुँवर निर्भय सिंह, आईएनए, पीलीभीत- उत्तर प्रदेश

पीलीभीत : दूसरे जनपदों से आने वाली धान से भरी ट्रैक्टर ट्राली रोके जाने के विरोध में भाकियू चढूनी संगठन के जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह कहलों के गोली लगने वह घायल हो गए। उनकी शिकायात पर आरोपी राइस मिलर सहित दो लोगों पर हत्या के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज होने, वहीं राइस मिलर्स एसोसिएशन पूरनपुर के संरक्षक कहना है कि भारतीय किसान यूनियन के कुछ नेताओं के द्वारा दस लाख की रंगदारी मांगी गई थी जिसे न देने पर अब किसान संगठन ने झूठी प्राथमिकी दर्ज कराई है।अब संयुक्त किसान मोर्चा और राइस मिलर्स आमने-सामने आ गए हैं।

दूसरे जनपदों से आने वाली धान से भरी ट्रैक्टर ट्राली रोके जाने पर कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव चकपुर तालुके आनंदपुर निवासी रंजीत सिंह कहलों भाकियू चढूनी संगठन जिलाध्यक्ष के गोली लग गई थी जिससे वह घायल हो गए थे।।इस मामले में भाकियू जिलाध्यक्ष की तहरीर के आधार पर राइस मिलर अजमेर सिंह छीना और कुलदीप सिंह पर हत्या के प्रयास की प्राथमिकी पूरनपुर कोतवाली में लिखी गई। वहीं राइस मिल एसोसिएशन के संरक्षक अजमेर सिंह छीना एक राइस मिल में बैठक कर बताया कि भारतीय किसान यूनियन के कुछ नेताओं के द्वारा उनसे दस लाख रुपए की रंगदारी की मांग की गई न देने पर अंजाम भुगतने की भी बात कही गई थी।

रंगदारी देने से उन्होंने साफ मना कर दिया था। उन्होंने बताया कि साजिश कर गोली चलवाने का झूठी घटना बनाई गई और उनके विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। यह सरासर ग़लत है। उन्होंने कहा आस पास के जिलों में धान कीमत कम मिल रही है। किसान धान लेकर आ रहा है उसे जबरन रोका जा रहा है। बैठक मे संरक्षक अशोक खंडेलवाल, हर्ष गुप्ता ने भी संबोधित किया। व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह से मुलाकात कर उन्हें उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी साथ ही सुरक्षा दिए जाने की भी मांग की। प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख से भी व्यापारियों ने मिलें। उन्होंने व्यापारियों को जांच करा कर निस्तारण का अश्वासन दिया।

Also Click : ग्वालियर में बीएन राव की 35 फुट ऊंची मूर्ति लगेगी, अनिल मिश्रा ने किया भूमि पूजन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow