UP News: जलगांव ट्रेन हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, अब तक घटना में 12 की मौत।
जलगांव में हुई ट्रेन हादसे पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। घटना में अब तक 12 लोगों की जान जा चुकी है। घटना को लेकर बताया गया की...
अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
महाराष्ट्र के जलगांव में रेल हादसा हो गया और इस हफ्ते में दर्जन भर लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
- ट्रेन हादसे की वजह आई सामने
जलगांव में हुई ट्रेन हादसे पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pm modi ने दुख जताया है। घटना में अब तक 12 लोगों की जान जा चुकी है। घटना को लेकर बताया गया की हादसा बुधवार की शाम को हुआ। जब लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन जलगांव रेलवे स्टेशन से पहले पहुंची। इसी दौरान पहियों से चिंगारी निकली और लोग डर गए। जिसके बाद लोग समझे की ट्रेन में कुछ गड़बड़ हुई और उसके बाद यात्रियों ने ट्रेन की चेन को खींच दिया और दूसरी साइट पर कूद गए। वहीं दूसरी साइड से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में कई यात्री आ गए जिसमें से 12 यात्रियों की मौत हो गई जबकि कई यात्री घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
- प्रधानमंत्री ने जताया शोक
जलगांव में ट्रेन हादसे प्रदेश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया X प्लेटफार्म पर पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा "महाराष्ट्र के जलगांव में रेल पटरियों पर हुए दर्दनाक हादसे से दुखी हूं। मैं शोकसंतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। अधिकारी प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।"
- घायलों और मरने वालों को रेलवे देगा मुआवजा
जलगांव में हुई ट्रेन हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना पर शोक जताया हैं और उनके परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। वही रेल मंत्रालय की तरफ से एक सूचना को जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि इस घटना में जान कब आने वाले लोगों को 1.5-1.5 लाख़ रुपए का मुआवजा उनके परिवार के लोगों को दिया जाएगा। वहीं गंभीर रूप से घायल होने वाले लोगों को ₹50000 का मुआवजा दिया जाएगा और मामूली चोट आने वालों को ₹5000 का मुआवजा देने का काम किया जाएगा।
What's Your Reaction?