सम्भल सांसद जियाउर्रहमान बर्क को बरेली जाने से रोकने की तैयारी, पुलिस का कड़ा पहरा।
समाजवादी पार्टी (सपा) के मंडल स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सम्भल सांसद जियाउर्रहमान बर्क का नाम भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल किया गया है। प्रतिनिधिमंडल का
उवैस दानिश, सम्भल
समाजवादी पार्टी (सपा) के मंडल स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सम्भल सांसद जियाउर्रहमान बर्क का नाम भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल किया गया है। प्रतिनिधिमंडल का कार्यक्रम बरेली मंडल में डीआईजी और कमिश्नर से मुलाकात का है। इसके चलते पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। जानकारी के अनुसार सांसद बर्क के बरेली रवाना होने की सूचना मिलते ही सम्भल पुलिस अलर्ट मोड में आ गई। थाना नखासा व थाना रायसत्ती पुलिस ने उनके दीपा सराय स्थित आवास पर पहरा बिठा दिया है। पुलिस बल की तैनाती का उद्देश्य सांसद को बरेली जाने से रोकना बताया जा रहा है।
समाजवादी पार्टी का यह प्रतिनिधिमंडल विभिन्न मुद्दों को लेकर डीआईजी और कमिश्नर से भेंट करने वाला है। सूत्रों के अनुसार, प्रशासन को आशंका है कि सपा प्रतिनिधियों के बरेली पहुंचने पर स्थिति तनावपूर्ण हो सकती है, जिसके मद्देनज़र सांसद के आवागमन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। स्थानीय स्तर पर पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए सांसद की गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि यदि सांसद बरेली के लिए निकलते हैं, तो उन्हें रास्ते में ही रोका जा सकता है। गौरतलब है कि जियाउर्रहमान बर्क सम्भल से सपा सांसद हैं और अक्सर सरकार की नीतियों पर तीखे बयान देते रहते हैं। इस बार उनके प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने को लेकर प्रशासन ने पहले ही एहतियातन कदम उठा लिए हैं। फिलहाल सांसद के घर के बाहर भारी पुलिस बल मौजूद है और जिला प्रशासन की नजर पूरी तरह से हालात पर बनी हुई है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि किसी भी स्थिति में कानून-व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जाएगी।
What's Your Reaction?