राजस्थान: 27 वर्षीय तीरंदाज श्रुति जादौन ने पुलिस आर्चरी चैंपियनशिप में कांस्य पदक व स्टेट प्रतियोगिता में रजत पदक जीता
नोएडा में 9 से 13 दिसंबर तक आयोजित ऑल इंडिया पुलिस आर्चरी चैंपियनशिप टूर्नामेंट में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की तरफ से श्रुति जादौन ने भाग लिया, जिसमें तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता। बता दें कि सी...

By INA News Rajasthan.
श्रुति जादौन ने पुलिस आर्चरी चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया श्रुति जादौन है। वहीं राजस्थान स्टेट तीरंदाजी प्रतियोगिताओं में भी सवाई माधोपुर जिले का प्रतिनिधित्व किया। इसमें टीम ने रजत पदक प्राप्त किया है। राजस्थान के सवाई माधोपुर की श्रुति जादौन ने नोएडा में 9 से 13 दिसंबर को ऑल इंडिया पुलिस तीरंदाजी चैंपियनशिप टूर्नामेंट और 15 से 20 दिसंबर तक जमशेदपुर में सीनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में राजस्थान स्टेट तीरंदाजी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 50 मीटर दूरी पर सटीक निशाना साधते हुए कांस्य व रजत पदक जीतकर खेल प्रतिभा का परिचय दिया। राजस्थान स्टेट तीरंदाजी प्रतियोगिताओं में जिले का प्रतिनिधित्व कर रही श्रुति जादौन के अनुसार, खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने में डिप्टी सीएम दीया कुमारी की प्रेरणा व मार्गदर्शन का बड़ा योगदान रहा है।इन दोनों नेशनल टूर्नामेंट से पहले 23 व 24 नवंबर को सीनियर नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता खेलने के लिए बीकानेर में ट्रायल के दौरान राज्य टीम में चयन हुआ और दूसरा स्थान प्राप्त कर टीम में स्थान बनाया। शहर के विज्ञान नगर निवासी 27 वर्षीय श्रुति जादौन तीरंदाजी के खेल में प्रेक्टिस के बल पर पूरी तरह से पारंगत हैं।
यहां करीब सात साल पहले राजकीय पीजी कॉलेज में तत्कालीन विधायक व हाल डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने तीरंदाजी सेंटर खुलवाया था। तब श्रुति राजकीय गर्ल्स कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी तो उनको तीरंदाजी सीखने की ललक पैदा हुई। पिता प्रो. डॉ. धीरेंद्र सिंह ने बेटी को तीरंदाजी सेंटर भेज दिया, जहां बिटिया जादौन का खेल के प्रति जुनून व जज्बा देखा तो उसे आगे खेल के क्षेत्र में बढ़ाने का संकल्प लिया। हाल ही 2 दिसंबर को शादी के महज सात दिन बाद ही नेशनल टूर्नामेंट की तैयारी में जुट गईं।
Also Read: हरदोई: 14 महिला कांस्टेबल को पुलिस लाइन से नवीन तैनाती मिली
इस उपलब्धि से जादौन ने प्रदेश को गौरवांवित करते हुए जिले का भी मान बढ़ाया है। हाल ही 15 से 20 दिसंबर तक झारखंड प्रांत के जमशेदपुर जिले में सीनियर नेशनल आर्च री चैंपियनशिप में राजस्थान स्टेट तीरंदाजी टीम के खिलाड़ी के रूप में भाग लिया, जिसमें टीम ने सिल्वर मैडल हासिल किया। इसमें महाराष्ट्र प्रथम, राजस्थान द्वितीय व पंजाब की टीम तृतीय विजेता रही। नोएडा में 9 से 13 दिसंबर तक आयोजित ऑल इंडिया पुलिस आर्चरी चैंपियनशिप टूर्नामेंट में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की तरफ से श्रुति जादौन ने भाग लिया, जिसमें तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता। बता दें कि सीनियर नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में प्रदेश टीम का चयन ट्रायल गत माह 23 से 24 नवम्बर के बीच बीकानेर में हुआ था।
इसमें श्रुति ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर टीम में अपना स्थान बनाया। बता दें कि श्रुति राजकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. धीरेन्द्र सिंह की पुत्री हैं एवं इसी महाविद्यालय की पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष भी रही हैं। नेशनल टूर्नामेंट से पहले 23 व 24 नवंबर को सीनियर नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता खेलने के लिए बीकानेर में ट्रायल के दौरान राज्य टीम में चयन हुआ और दूसरा स्थान प्राप्त कर टीम में स्थान बनाया।दीया कुमारी की प्रेरणा व मार्गदर्शन से खेल के क्षेत्र में रुचि बढ़ी राजस्थान स्टेट तीरंदाजी प्रतियोगिताओं में सवाईमाधोपुर जिले का प्रतिनिधित्व कर रही श्रुति जादौन बताती हैं कि खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने में राज्य की डिप्टी सीएम दीया कुमारी की प्रेरणा व मार्गदर्शन का बड़ा योगदान रहा है। 15 से 20 दिसम्बर तक झारखंड प्रान्त के जमशेदपुर जिले में आयोजित सीनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप प्रतियोगिता में राजस्थान स्टेट तीरंदाजी टीम के खिलाड़ी के रूप में भाग लिया। इसमें टीम ने सिल्वर पदक प्राप्त किया। इससे पहले श्रुति ने नोएडा में 9 से 13 दिसम्बर तक आयोजित ऑल इंडिया पुलिस आर्चरी चैंपियनशिप प्रतियोगिता में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की तरफ से भाग लिया था।
इसमें श्रुति ने तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक प्राप्त किया। पटियाला पंजाब में बीपी एड के दौरान गुरु ग्राम के नेशनल टूनमिंट में बेस्ट परफॉर्मेंस को देखते हुए सीआरपीएफ ने बतौर सोल्जर पद पर चयन कर लिया। तीरंदाज श्रुति जादौन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में खेल कोटे में कार्यरत है। उनका खेल परफॉर्मेंस के आधार पर कोलकाता स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में चयन हो चुका है।
What's Your Reaction?






