Hardoi: जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे हुई विकास एवं निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक।
विवेकानन्द सभागार मे जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जनपद में एक करोड़ से ऊपर के विकास एवं निर्माण कार्यों/परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक
हरदोई; विवेकानन्द सभागार मे जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जनपद में एक करोड़ से ऊपर के विकास एवं निर्माण कार्यों/परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें, गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए इसे कार्यदायी संस्थाएं पूरी गंभीरता से लें।
समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों व कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन परियोजनाओं के निर्माण कार्य हेतु धनराशि प्राप्त हो गई है उन परियोजनाओं का कार्य निश्चित समयावधि के अंतर्गत कार्यदायी संस्थाएं पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। कार्यो मे शिथिलता बरतने पर सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सेतु निगम को फीडिगं सही करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा सहित सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।
Also Read- Hardoi : थाना कोतवाली देहात में अवैध आतिशबाजी भंडारण के तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
What's Your Reaction?