Hardoi : थाना कोतवाली देहात में अवैध आतिशबाजी भंडारण के तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

आरोपी अपने घर में बनी दुकान पर आतिशबाजी पटाखों का अवैध भंडारण कर रहे थे। पकड़े गए आरोपियों में सदलदार हुसैन पुत्र नवी बख्श, रजवान पुत्र सदलदार हुसैन औ

Oct 12, 2025 - 23:20
 0  37
Hardoi : थाना कोतवाली देहात में अवैध आतिशबाजी भंडारण के तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
थाना कोतवाली देहात में अवैध आतिशबाजी भंडारण के तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

हरदोई: थाना कोतवाली देहात पुलिस ने आगामी त्योहारों को देखते हुए अवैध आतिशबाजी और विस्फोटक सामग्री के भंडारण के खिलाफ अभियान चलाया। 11 अक्टूबर को पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा। ये आरोपी अपने घर में बनी दुकान पर आतिशबाजी पटाखों का अवैध भंडारण कर रहे थे। पकड़े गए आरोपियों में सदलदार हुसैन पुत्र नवी बख्श, रजवान पुत्र सदलदार हुसैन और इकरार अहमद पुत्र सदलदार हुसैन शामिल हैं, जो अब्दुलपुरवा, थाना कोतवाली देहात, जनपद हरदोई के निवासी हैं। पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में आतिशबाजी पटाखे और विस्फोटक जब्त किए।

इस संबंध में थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0सं0 541/25 धारा 5/9बी(1)(ए) विस्फोटक अधिनियम, 1984 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। इस कार्रवाई में पुलिस टीम में उपनिरीक्षक डोली शमाव, उपनिरीक्षक काशी प्रसाद, कांस्टेबल अखिलेश कुमार, कांस्टेबल रजनीश शुक्ला और महिला कांस्टेबल रजिया कमल शामिल रहे।

Also Click : Kanpur : स्वतंत्रता सेनानी चंद्रिका प्रसाद गुप्त के नाम पर मार्ग का उद्घाटन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow