दु:खद- दीवाली के दीपक से आग लगने पर 3 की मौत, बिस्किट व्यापारी संजय श्याम दासानी, उनकी पत्नी और नौकरानी की दर्दनाक मौत

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक दंपति और उनकी नौकरानी की मौत दम घुटने की वजह से हुई। फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट के मुताबिक घर में ऑटोमेटिक दरवाजे लगे हुए थे। घर का पूरा फर्नीचर और सामान ज्वलनशील पदार्थ का बना हुआ था। जिसकी वजह से आग ने तेजी पकड़ ली और पूरा घर आज की चपेट में आ गया।

Nov 2, 2024 - 00:00
 0  224
दु:खद- दीवाली के दीपक से आग लगने पर 3 की मौत, बिस्किट व्यापारी संजय श्याम दासानी, उनकी पत्नी और नौकरानी की दर्दनाक मौत

Kanpur News INA.

कानपुर में एक घर में आग लगने से बिस्किट व्यापारी संजय श्याम दासानी उनकी पत्नी कनिका और नौकरानी की दम घुटने से मौत हो गई। घर के मंदिर में जल रहे दीपक से आग लगी। दमकल कर्मियों ने आग बुझाई लेकिन तीनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। व्यापारी का बेटा हर्ष दोस्तों के साथ बाहर था जिससे उसकी जान बच गई। काकादेव स्थित पांडू नगर एच 1 ब्लॉक में मंदिर में जल रहे दीपक से घर में आग लग गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाई। लेकिन हादसे के वक्त घर में सो रहे बिस्किट व्यापारी संजय श्याम दासानी उनकी पत्नी और नौकरानी की दम घुटने से मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी तीनों के दम घुटने से मौत होने की बात पुष्ट हुई है। संजय श्याम दासानी की पारले- जी बिस्कुट फैक्ट्री की फ्रेंचाइजी है। उनके परिवार में पत्नी कनिका और बेटा हर्ष है। गुरुवार को दीपावली की पूजा करने के बाद वह करीब एक बजे पत्नी कनिका के साथ सोने चले गए।

Also Read: Waqf Case: 'भारत में एक और पाकिस्तान ना बने', वक्फ विवादों के बीच मोदी को लिखा पत्र

इस दौरान घर के मंदिर में दीपक जल रहा था। देर रात करीब तीन बजे मंदिर में रखे दीपक से घर में सबसे पहले पर्दे में आग लग गई। इसके बाद वहां लगे एसी ने आग पकड़ ली। फिर सोफा और किचेन तक आग फैल गई। आग से घर के अंदर इतनी गैस भर गई कि कमरे के बाहर वाले पोर्शन का कांच टूट कर जमी पर गिरा तब जाकर नीचे रह रहे लोगों को आग लगने का पता चला। इसके बाद दूसरे फ्लोर में रहने वाले उनके भाई कमलेश ने दमकल को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक दंपति और उनकी नौकरानी की मौत दम घुटने की वजह से हुई। फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट के मुताबिक घर में ऑटोमेटिक दरवाजे लगे हुए थे। घर का पूरा फर्नीचर और सामान ज्वलनशील पदार्थ का बना हुआ था। जिसकी वजह से आग ने तेजी पकड़ ली और पूरा घर आज की चपेट में आ गया। संजय के हाथ में जलने के निशान भी मिले हैं। फॉरेंसिक टीम का मानना है कि शरीर के इस स्थान पर जलती हुई कोई चीज गिरी है, जिसकी वजह से हाथ झुलस गया है। इस सनसनीखेज वारदात में एक बिल्ली की भी मौत हुई है।

हादसे के वक्त घर में सो रहे संजय उनकी पत्नी कनिका और नौकरानी छवि जो नारामऊ बिठूर की रहने वाली थी वह बेसुध थी। संजय और उनकी पत्नी गेट के पास फर्श पर मिले जबकि नौकरानी किचेन की साइड में पड़ी मिली। आनन-फानन पुलिस की मदद से उन्हें सर्वोदय नगर स्थित रीजेंसी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी मनोज भदौरिया ने बताया कि मंदिर में रखे दीपक की वजह से घर में आग लगी थी। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि गुरुवार को दीपावली की पूजा करने के बाद वह पत्नी कनिका के साथ सो गए। इस दौरान घर के मंदिर में दीपक जल रहा था। देर रात करीब तीन बजे मंदिर में रखे दीपक से घर में आग लग गई।

Also Read: 'एक दीया शहीदों के नाम' कार्यक्रम में जले 11000 दीप, बलिदानियों की याद में रोशनी से नहाया भीम सरोवर

आग की लपटें देखकर उनके भाई कमलेश ने दमकल को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन हादसे के वक्त घर में सो रहे संजय उनकी पत्नी कनिका और नौकरानी छवि निवासी नारामऊ बिठूर बेसुध मिली। परिजनों ने पुलिस की मदद से उन्हें सर्वोदय नगर स्थित रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। उद्योगपति संजय श्याम दासानी का बेटा हर्ष रात को दोस्तों के साथ दीपावली का त्योहार मनाने अपने दोस्त के घर एमराल्ड गार्डन चला गया था। हादसे के वक्त वह घर पर नहीं था। जिस कारण उनकी जान बच गई। संजय के सबसे छोटे भाई ललित श्याम दासानी ने बताया कि रात की 12:00 बजे तक वह भी पांडू नगर स्थित मकान में ही थे वहां से दिवाली पूजन के बाद वह अपने फ्लैट एमराल्ड गार्डन आ गए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow