Saharanpur : गागलहेड़ी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गैंगस्टर एक्ट व चोरी के मुकदमों में वांछित बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार
गिरफ्तार बदमाश की पहचान रमजान उर्फ रमजानी पुत्र अब्बास निवासी ग्राम हरोड़ा थाना गागलहेड़ी के रूप में हुई है, जो थाना गागलहेड़ी में दर्ज गैंगस्टर एक्ट व चोरी
सहारनपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में अपराध नियंत्रण व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाई जा रही अभियान के तहत थाना गागलहेड़ी पुलिस की बदमाशों से देर रात मुठभेड़ हो गई। जानकारी के मुताबिक थाना गागलहेड़ी प्रभारी पुलिस टीम के साथ ग्राम बलियाखेड़ी-कोलकी मार्ग पर संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान बिना नम्बर प्लेट की बाइक पर सवार दो संदिग्ध आते दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाश बाइक मोड़कर भागने लगे और पीछा करने पर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया.. गिरफ्तार बदमाश की पहचान रमजान उर्फ रमजानी पुत्र अब्बास निवासी ग्राम हरोड़ा थाना गागलहेड़ी के रूप में हुई है, जो थाना गागलहेड़ी में दर्ज गैंगस्टर एक्ट व चोरी सहित कई मामलों में वांछित था। बदमाश के खिलाफ कुल 6 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में कॉम्बिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने मौके से एक तमंचा .315 बोर, 2 जिंदा व 2 खोखा कारतूस और बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Also Click : Hardoi : शाहाबाद में खोए मोबाइल फोन लौटाने वाले तीन युवकों को पुलिस ने किया सम्मानित
What's Your Reaction?