Saharanpur : कोतवाली देहात पुलिस का नशे के कारोबार पर करारा प्रहार, 6 ग्राम स्मैक और ₹2,860 नकद के साथ शातिर तस्कर अब्दुल रहमान गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपी की पहचान अब्दुल रहमान पुत्र अबरार, निवासी चौधरी विहार, थाना कोतवाली, जिला सहारनपुर के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा संख्या 4
सहारनपुर। नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर समाज को ले जाने के लिए सहारनपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन सवेरा” के तहत कोतवाली देहात पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र के निर्देश पर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के नेतृत्व में, पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय की देखरेख में तथा प्रभारी निरीक्षक सूबे सिंह की अगुवाई में 2 अक्टूबर 2025 को थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम ने गश्त और चेकिंग के दौरान स्मार्ट सिटी की गली, बेहट रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा, जिसकी तलाशी में 6 ग्राम अवैध स्मैक और ₹2,860 नगद बरामद हुए।
पकड़े गए आरोपी की पहचान अब्दुल रहमान पुत्र अबरार, निवासी चौधरी विहार, थाना कोतवाली, जिला सहारनपुर के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा संख्या 479/25, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नशे के अवैध कारोबार और प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी को खत्म करने के लिए “ऑपरेशन सवेरा” के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है ताकि समाज विशेषकर युवा पीढ़ी को इस घातक जाल से बचाया जा सके। इस कार्रवाई में पुलिस टीम के उपनिरीक्षक नरेन्द्र कुमार, कांस्टेबल जयकुमार (1487) और कांस्टेबल अनुज कुमार (1716) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नशे के कारोबार से जुड़े अपराधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें ताकि ऐसे अपराधियों पर कड़ा प्रहार कर समाज को सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण प्रदान किया जा सके।
Also Click : Hardoi : हरदोई में अग्रवाल धर्मशाला में भव्य डांडिया नाइट महोत्सव का आयोजन
What's Your Reaction?