Deoband : उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिसकर्मियों को नगद पुरस्कार देकर किया सम्मानित
कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि महिला कांस्टेबल मधु शर्मा ने अपने कार्यों को बेहद ईमानदारी और लगन के साथ पूरा किया है, वहीं हैडकांस्टेबल पुष्पेंद्र कुमा
महिला कांस्टेबल मधु शर्मा और डायल 112 पर तैनात हैडकांस्टेबल पुष्पेंद्र कुमार को नगद राशि देकर सम्मानित किया
देवबंद : कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने सराहनीय कार्य करने वाली महिला कांस्टेबल मधु शर्मा और डायल 112 पर तैनात हैडकांस्टेबल पुष्पेंद्र कुमार को नगद राशि देकर सम्मानित किया है। यह सम्मान पुलिसकर्मियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन और ड्यूटी के प्रति समर्पण को देखते हुए दिया गया।
कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि महिला कांस्टेबल मधु शर्मा ने अपने कार्यों को बेहद ईमानदारी और लगन के साथ पूरा किया है, वहीं हैडकांस्टेबल पुष्पेंद्र कुमार ने डायल 112 की त्वरित सेवा को प्रभावी ढंग से लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके इस समर्पित सेवा भाव से पुलिस की छवि भी सुधरी है और आम जनता को त्वरित सहायता मिली है।
प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार शर्मा ने दोनों पुलिसकर्मियों को नगद राशि देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उम्मीद जताई कि वे आगे भी इसी निष्ठा और उत्साह के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों को हमेशा प्रोत्साहित किया जाएगा।
Also Click : Hardoi : हरदोई में अग्रवाल धर्मशाला में भव्य डांडिया नाइट महोत्सव का आयोजन
What's Your Reaction?