Saharanpur News: 'बेटी बचाओ/बेटी पढ़ाओ' स्लोगन को ठेंगा दिखा रहे भूमाफिया व कॉलेज प्रबंधन समिति के कुछ पदाधिकारी
दुकानों का निर्माण करने के लिए कक्षा 6 तथा कक्षा 7 के सेक्शन खत्म कर उनके कमरे तोड़ दिए गए हैं इस खेल में कॉलेज प्रबंधन समिति के कई पदाधिकारियो की प्रमुख भूमिका बताई जा रही है वि...
By INA News Saharanpur.
सहारनपुर: भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र एवं उत्तर प्रदेश की सरकारे जोर-शोर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अभियान चलाने में लगी हुई है. वहीं इसके विपरीत महानगर की छात्राओं की कक्षा 6 से 12वीं कक्षा तक की शिक्षा देने वाली प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था JBS हिंदू गर्ल्स इंटर कॉलेज की बैश कीमती जमीन को भूमाफिया किस्म के कुछ लोग अवैध रूप से व्यावसायिक दुकाने बनाकर खुर्द बुरद्द करने में लगे हैं. कॉलेज की तीसरी मंजिल पर दुकानों का नक्शा पास होने का स्वांग कर JBS हिंदू गर्ल्स इंटर कॉलेज के मुख्य गेट के पास ईददीशॉ मस्जिद के सामने सहारनपुर विकास प्राधिकरण के कायदे कानून की धज्जियां उड़ाते हुए अनाधिकृत रूप से दुकानों का निर्माण किया जा रहा है.
दुकानों का निर्माण करने के लिए कक्षा 6 तथा कक्षा 7 के सेक्शन खत्म कर उनके कमरे तोड़ दिए गए हैं इस खेल में कॉलेज प्रबंधन समिति के कई पदाधिकारियो की प्रमुख भूमिका बताई जा रही है. विदित हो की वर्ष 2019 में भी कॉलेज की प्रबंध समिति के कुछ लोगों ने पिलखनतला साइड स्थित जमीन पर अवैध रूप से कुछ दुकानों का निर्माण कराया था. जिन्हें शिकायत होने पर तत्कालीन मंडला आयुक्त ने सील कर दी थी गोर तलब है कि जिस प्रकार कॉलेज में कक्षा 6 तथा कक्षा 7 के कुछ सेक्शनों को समाप्त कर उनके कमरे तोड़कर दुकाने बनाई जा रही है. उससे सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा खोखला साबित हो रहा है.
What's Your Reaction?