Saharanpur : सहारनपुर जनकपुरी में चोकर व्यापारी से सात लाख की लूट, इलाके में मचा हडकंप, पुलिस जांच में जुटी
व्यापारी के बेटे अंश मेहंदी ने बताया कि प्रेम लक्ष्मी रोड लाइन्स नामक गोदाम पर सुबह करीब 11 बजे उन्होंने पिता को छोड़कर कर्मचारी नईम के साथ कार के टायर बदलवाने एम
सहारनपुर। थाना जनकपुरी क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में पुलिस चौकी के पास दिनदहाड़े चोकर व्यापारी संजीव कुमार से तीन बदमाशों ने सात लाख रुपये लूट लिए। घटना से इलाके में दहशत फैल गई।
व्यापारी के बेटे अंश मेहंदी ने बताया कि प्रेम लक्ष्मी रोड लाइन्स नामक गोदाम पर सुबह करीब 11 बजे उन्होंने पिता को छोड़कर कर्मचारी नईम के साथ कार के टायर बदलवाने एमआरएफ शोरूम गए थे। लौटने पर गोदाम का गेट बंद मिला। अंदर मजदूर फिरोज और रवीश बाहर नहीं निकल पा रहे थे। ऊपर ऑफिस में जाकर देखा तो संजीव कुमार घायल अवस्था में गिरे हुए थे। उन्होंने बताया कि तीन बदमाश हथियार दिखाकर मजदूरों को एक कमरे में बंद कर दिया। दो बदमाशों ने चेहरे ढके हुए थे। उन्होंने कैश लूटा और तीसरा बदमाश पहरा दे रहा था। लूट के बाद वे फरार हो गए।
सूचना पर थानाध्यक्ष जनकपुरी समेत पुलिस अधिकारी भारी संख्या में पहुंचे। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। कई पुलिस टीमें बदमाशों की तलाश में लगी हैं। पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपियों का पता लग जाएगा। इस घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे हैं।
Also Click : Lucknow: तरंग 2025- विश्व बाल दिवस पर ‘तरंग’ कार्यक्रम का भव्य समापन, प्रतिभावान बच्चों को मिला राज्य-स्तरीय मंच।
What's Your Reaction?









