Deoband : दो कारों की भिड़ंत में पांच लोग घायल, रेफर, कासिमपुरा रेलवे फाटक के समीप हुआ हादसा

कासिमपुरा रेलवे फाटक के समीप दो कारों की आमने सामने की भिडंत में पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बा

Nov 20, 2025 - 22:08
 0  18
Deoband : दो कारों की भिड़ंत में पांच लोग घायल, रेफर, कासिमपुरा रेलवे फाटक के समीप हुआ हादसा
AI IMAGE; Deoband : दो कारों की भिड़ंत में पांच लोग घायल, रेफर, कासिमपुरा रेलवे फाटक के समीप हुआ हादसा

देवबंद। कासिमपुरा रेलवे फाटक के समीप दो कारों की आमने सामने की भिडंत में पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। करनाल की मंगल कॉलोनी सेक्टर-4 निवासी फारुक (40) बेटे शोएब और करनाल के तारावली निवासी साथी रुपचंद (36) के साथ देवबंद-गंगोह बाइपास से कासिमपुरा के रास्ते हाईवे पर जा रहे थे। जब वह रेलवे फाटक के समीप पहुंचे तो सामने से आई दूसरी कार से उनकी कार की भिड़ंत हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारों के अगले हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में करनाल निवासी तीनों लोग और दूसरी कार में सवार सहारनपुर के गढ़ी पुख्ता निवासी सुहैल (25) और जनपद हरिद्वार के झबरेड़ा निवासी सन्नी (35) घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Also Click : Lucknow: तरंग 2025- विश्व बाल दिवस पर ‘तरंग’ कार्यक्रम का भव्य समापन, प्रतिभावान बच्चों को मिला राज्य-स्तरीय मंच।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow