Ballia News: हम सभी बलिया जिले को सर्वश्रेष्ठ जिला बनाने के लिए मिलकर करें कार्य- MP नीरज शेखर
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। इस अवसर पर कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी गई। कार्य...

सार-
- उ0प्र0 दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया कार्यक्रम का आयोजन
- MP, राज्यसभा व बांसडीह विधानसभा क्षेत्र कि MLA केतकी सिंह ने लाभार्थियों को टूलकिट तथा ऋण डमी चेक को किया वितरित
- उत्तर प्रदेश विकास के क्षेत्र में अनेक कीर्तिमान कर रहा स्थापित- MLA केतकी सिंह
Report: S.Asif Hussain zaidi
By INA News Ballia.
MP नीरज शेखर एवं MLA केतकी सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में उ0प्र0 दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ तथा लगाए गए स्टालों व प्रदर्शनी का अवलोकन किया। MP, MLA एवं DM ने ODOP टूलकिट वितरण योजना के 05 लाभार्थियों को टूलकिट वितरित किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) योजना के 05 लाभार्थियों को ऋण डमी चेक तथा जनपद स्तर पर आयोजित संस्कृति उत्सव प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया। MP ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी को उत्तर प्रदेश दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि CM Yogi Adityanath के नेतृत्व में प्रदेश ने विभिन्न क्षेत्रों में विकास के अनेक कीर्तिमान स्थापित किया है तथा निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री देश की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने तथा मुख्यमंत्री प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।
Also Read: Deoband News: प्रदूषण जांच में टायर ऑयल फैक्टरी शर्तों पर नहीं उतरी खरी, बंद करने के आदेश
उन्होंने कहा कि सरकार अपना स्वयं का रोजगार शुरू करने के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। अपना उद्यम स्थापित कर अपना स्वयं का रोजगार करें तथा दूसरे लोगों को भी रोजगार देने का कार्य करें। अपनी क्षमता को पहचाने। MP ने कहा कि कोई भी काम छोटा नहीं होता। हम सभी बलिया जिला को सर्वश्रेष्ठ जिला बनाने के लिए मिलकर कार्य करें। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हम सब उत्तर प्रदेश को देश का सर्वश्रेष्ठ प्रदेश बनाने का कार्य करेंगे। MLA केतकी सिंह ने उत्तर प्रदेश दिवस की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश का नाम लेते ही एक ऐसे प्रदेश का चित्र बनता है,जो अलग-अलग धर्मों, संस्कृति व अनेक विविधताओं को अपने में समेटे हुए हैं।
CM Yogi Adityanath के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास के क्षेत्र में अनेक कीर्तिमान गढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जिस प्रकार से देश के विकास में योगदान दे रहा है, वैसे ही बलिया भी उत्तर प्रदेश के विकास में योगदान करें, हम सभी लोगों को मिलकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने सभी लोगों से महाकुंभ में जाकर आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य का भागी बनने आवाहन किया। DM ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा रहा हैं।मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। इस अवसर पर कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं प्रदेश के CM Yogi Adityanath ने उ0प्र0 दिवस पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के पोर्टल को लॉन्च एवं महानुभावों को उ0प्र0 गौरव सम्मान से सम्मानित किया। इसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में किया गया तथा उपस्थित लोगों ने महामहिम उपराष्ट्रपति, राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना।
What's Your Reaction?






