Saharanpur : सहारनपुर में फर्जी फर्मों से लाखों का कर चोरी का खेल
सूत्रों के अनुसार ये चोर दिल्ली, पंजाब और अन्य राज्यों की फर्जी फर्मों के बिलों से ड्राई फ्रूट, होजरी, गुटखा, पान मसाला, बीड़ी, सिगरेट, इलेक्ट्रॉनिक सामान, मोबाइल, हार्डवेयर,
सहारनपुर में वाणिज्य कर विभाग के कुछ नामी ट्रांसपोर्टर और फर्जी फर्मों के जाल से बड़ा कर चोरी का धंधा चल रहा है। इन अपराधियों के इस खेल से राज्य सरकार को रोजाना लाखों रुपये का राजस्व नुकसान हो रहा है। साथ ही विभाग के कर्तव्यपरायण अधिकारियों की साख भी खराब हो रही है। विभाग समय-समय पर चोरों पर छापे मारता रहता है, लेकिन अब तक किसी के खिलाफ कर चोरी कानून के तहत पुलिस में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ।
सूत्रों के अनुसार ये चोर दिल्ली, पंजाब और अन्य राज्यों की फर्जी फर्मों के बिलों से ड्राई फ्रूट, होजरी, गुटखा, पान मसाला, बीड़ी, सिगरेट, इलेक्ट्रॉनिक सामान, मोबाइल, हार्डवेयर, ब्रास शीट, गुड्स प्लास्टिक, खिलौने, सीमेंट, प्लाई बोर्ड, किराना सामान बुक करते हैं। ये माल उन ट्रांसपोर्टरों पर मंगवाते हैं जिनके मालिक प्रशासन और राजनीति में प्रभाव रखते हैं। जैसे ही ये सामान टैक्स और एक्साइज ड्यूटी चोरी कर लाते हैं, स्थानीय बाजारों में फर्जी फर्मों के नाम से गोदामों तक पहुंचा दिए जाते हैं। इस पूरे खेल में फॉर्म 38 का गलत इस्तेमाल होता है। ई-चालान बिलिंग प्रणाली भी इन चोरों की मदद कर रही है।
विभाग का सचल दल ट्रांसपोर्टरों और माल मंगाने वालों के दिखाए बिलों की जांच ही नहीं करता। न विक्रेता से सत्यापन करवाता है। सूत्र बताते हैं कि कई मुनाफाखोर फर्जी फर्मों से दूसरे राज्यों से टैक्स चोरी कर अच्छा लाभ कमा रहे हैं। इससे प्रदेश सरकार को भारी नुकसान हो रहा है।
Also Click : Lucknow : दीपोत्सव-2025 में रामायण के सात कांड पर आधारित झांकियों से अयोध्या होगी राममय- जयवीर सिंह
What's Your Reaction?