Saharanpur News: गौशाला में गौवंश के लिए बनाया जायेगा रैम्प और फ्लोर 

गौशाला में लगातार बढ़ रही गौवंश की संख्या को देखते हुए गौवंश के लिए बनाये गए शेड के ऊपर रैम्प के साथ एक फ्लोर और बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौवंश के ठीक से रखरखाव तथा गरमी-...

Jan 18, 2025 - 22:54
 0  26
Saharanpur News: गौशाला में गौवंश के लिए बनाया जायेगा रैम्प और फ्लोर 

नगरायुक्त ने किया गौशाला व नंदीशाला का किया निरीक्षण 

By INA News Saharanpur.

सहारनपुर: नगरायुक्त संजय चैहान ने कान्हा उपवन गौशाला में गौवंश की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए मौजूदा शेड पर एक फ्लोर बनाने के निर्देश दिए। नगरायुक्त ने गौशाला के साथ नंदीशाला का भी निरीक्षण किया। नगरायुक्त संजय चैहान आज दोपहर गौशाला के वरिष्ठ प्रभारी व मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह के साथ नगर निगम द्वारा संचालित श्री शाकुंभरी कान्हा उपवन गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे।

उन्होंने गौशाला में लगातार बढ़ रही गौवंश की संख्या को देखते हुए गौवंश के लिए बनाये गए शेड के ऊपर रैम्प के साथ एक फ्लोर और बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौवंश के ठीक से रखरखाव तथा गरमी-सर्दी और बरसात से बचाव के लिए काफी स्थान की आवश्यकता है। अतः आवश्यक है कि गौशाला का विस्तार किया जाए। वरिष्ठ प्रभारी ने नगरायुक्त को बताया कि गौशाला व नंदीशाला में कुल 582 गौवंश संरक्षित हैं।

Also Read: Ballia News: शासनादेश का अनुपालन करो... नारे के साथ 27 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना प्रारम्भ का ऐलान

नगरायुक्त ने सर्दी से बचाव के लिए गौवंश हेतु किये गए उपायो, तिरपाल, काउ कोट आदि का भी निरीक्षण किया और शाम को जलाये जाने वाले अलाव के बारे में भी जानकारी ली। नगरायुक्त ने नंदीशाला का भी निरीक्षण किया तथा उसे और अधिक साफ सुथरा रखने पर बल दिया। उन्होंने वहां निष्प्रयोज्य सामान को भी नियमानुसार निस्तारित करने के निर्देश दिए तथा गोबर से पेंट बनाये जाने वाले संयंत्र की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow