Sambhal : सम्भल में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय का उद्घाटन, मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं ने काटा फीता
जिलाधिकारी राजेन्द्र पेंसिया ने बताया कि सम्भल तहसील में पहली बार नगर मजिस्ट्रेट का पद सृजित किया गया है। नगर क्षेत्र की बेहतर कानून व्यवस्था और प्रशासनिक
Report : उवैस दानिश, सम्भल
जिले में प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए शुक्रवार को सम्भल तहसील में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया गया। खास बात यह रही कि उद्घाटन मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला सशक्तिकरण का संदेश देते हुए दो स्कूली बालिकाओं द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी राजेन्द्र पेंसिया और पुलिस अधीक्षक केके विश्नोई बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।
जिलाधिकारी राजेन्द्र पेंसिया ने बताया कि सम्भल तहसील में पहली बार नगर मजिस्ट्रेट का पद सृजित किया गया है। नगर क्षेत्र की बेहतर कानून व्यवस्था और प्रशासनिक गतिविधियों के संचालन के लिए यह कार्यालय स्थापित किया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि इस कार्यालय का निर्माण 15 लाख रुपये की लागत से विनिमय क्षेत्र में कराया गया है। डीएम ने कहा कि यह कार्यालय नगर क्षेत्र की समस्याओं का त्वरित समाधान करने, कानून व्यवस्था को और प्रभावी बनाने तथा आमजन और प्रशासन के बीच समन्वय मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगा।
कार्यक्रम की शुरुआत हवन-पूजन के साथ हुई, जिसके बाद विधिवत पूजा-अर्चना कर कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर एडीएम प्रदीप वर्मा, नगर पालिका परिषद सम्भल के अधिशासी अधिकारी मणि भूषण तिवारी, सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह, एआरटीओ अमिताभ चतुर्वेदी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने मिशन शक्ति अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार बेटियों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। इस तरह के आयोजनों से बालिकाओं का आत्मविश्वास बढ़ता है और उन्हें समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का अवसर मिलता है।
Also Click : Deoband : देवबंद में विश्व फार्मेसी दिवस पर जामिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी में विशेष कार्यक्रम
What's Your Reaction?









