Sambhal News: पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का खुलासा, 11 बाइक बरामद
गैंग ने डीएसएम सुगर के पास दो दुकानों में बाइक रखी थीं. पुलिस के अनुसार शमसुद्दीन गैंग सरगना है और चोरों को हायर कर गैंग बाइक चुराता था.
Sambhal News INA.
रिपोर्ट: उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल में पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का खुलासा कर चार चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों के कब्जे से चुराई गई ग्यारह बाइक बरामद की हैं. रजपुरा पुलिस ने बाइक चोरी की घटनाओं की सुरागरशी के दौरान चार बाइक चोरों को गिरफ्तार किया. चोरों के कब्जे ग्यारह बाइक और तीन कटी हुई बाइक बरामद कीं. गैंग ने डीएसएम सुगर के पास दो दुकानों में बाइक रखी थीं. पुलिस के अनुसार शमसुद्दीन गैंग सरगना है और चोरों को हायर कर गैंग बाइक चुराता था. इंजन और चेसिस नंबर बदल कर बाइक बेचने का गैंग काम करता है. न बिकने वाली बाइक को काट कर उसके पार्ट्स बेच दिए जाते थे. एसपी ने चोरों के खिलाफ गैंगस्टर का कार्यवाही करने की भी बात कही है.
What's Your Reaction?