Sambhal News: थाना नखासा की पुलिस चौकी में युवक की मौत से मचा हड़कंप
पुलिस चौकी में दवा न खाने देने के आरोप को ग़लत बताते हुए एसपी ने कहा कि दवा खाने दी गई है तबियत बिगड़ने पर उसे पुलिसकर्मी अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई वहीं शव को पीएम को भेजा ग..

Report: उवैस दानिश, सम्भल
By INA News Sambhal.
सम्भल: एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है पुलिस कस्टडी में मौत के आरोप के बाद भारी भीड़ पुलिस चौकी पहुंची है शख्स को पुलिस द्वारा दवा न खाने देने का आरोप है वहीं एसपी ने आरोप को ग़लत बताते हुए महिला की शिकायत पर शख्स को पूछताछ को लाने की बात कही है।पुलिस के अनुसार मृतक छह लाख के लेनदेन में गारंटर था एसपी ने हर्ट अटैक से मौत की आशंका जताई है वहीं मौत की वजह जानने को पुलिस ने मृतक के शव को पीएम को भेजा है। इसके साथ ही परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जारी किया है जिसमें युवक पुलिस चौकी में दवाई खाते नज़र आ रहा है।
पूरा मामला नखासा थाना क्षेत्र की रायसत्ती पुलिस चौकी का है जहां पुलिस एक महिला की शिकायत पर एक स्थानीय शख्स को पूछताछ को लाई थी। वहीं शख्स की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। परिजनों ने शख्स को दवा न खाने देने का पुलिस पर आरोप लगाया है।
पुलिस कस्टडी में मौत की सूचना के बाद परिजनों समेत भारी भीड़ पुलिस चौकी पहुंच गई जहां पुलिस एवं परिजनों के बीच खूब कहासुनी हुई। सूचना पर सीओ, एएसपी एवं एसपी भी मौके पर पहुंच गए एसपी ने बताया कि मारपीट से प्रताड़ित महिला ने शख्स की शिकायत की थी।
पुलिस चौकी में दवा न खाने देने के आरोप को ग़लत बताते हुए एसपी ने कहा कि दवा खाने दी गई है तबियत बिगड़ने पर उसे पुलिसकर्मी अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई वहीं शव को पीएम को भेजा गया है। वहीं परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपी को निराधार बताते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जारी किया है, जिसमें युवक पुलिस चौकी में दवाई खाता नजर आ रहा है।
What's Your Reaction?






