Sambhal: सपा सांसद ने साध्वी प्राची के बयान की कड़ी निंदा, तुरंत मुकदमे व सख्त कार्रवाई की मांग।
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने साध्वी प्राची के हालिया विवादित बयान की कड़ी निंदा की है। बर्क ने इसे गिरा हुआ और संविधान की धज्जियाँ उड़ाने वाला बताया और प्रदेश सरकार
उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल। सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने साध्वी प्राची के हालिया विवादित बयान की कड़ी निंदा की है। बर्क ने इसे गिरा हुआ और संविधान की धज्जियाँ उड़ाने वाला बताया और प्रदेश सरकार से तुरन्त मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।
सपा सांसद ने बताया कि ऐसे बयान सोची-समझी साजिश का हिस्सा लगते हैं और इनसे समाज में भय और विघटन फैलाने की कोशिश होती है। उन्होंने कहा, एनकाउंटर की परिभाषा और मकसद सबको पता है यह तभी होता है जब किसी मुठभेड़ में गोली लगे। बावजूद इसके इस प्रकार के निहायती गलत अल्फाज़ बोलना कानून का उल्लंघन है। बर्क ने स्पष्ट रूप से कहा कि ऐसे बयान देने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। बर्क ने आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक तत्त्व समाज में डर फैलाकर चुनावी लाभ उठाने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा, मुसलमानों के वोट देने के अधिकार को समाप्त करने की हिम्मत अगर किसी में है तो करके दिखाएं यह राजनीति की बुनियाद नहीं हो सकती। साथ ही उन्होंने मांग की कि इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जाए और जो भी साजिश में शामिल हो, उसके खिलाफ त्वरित कदम उठाए जाएँ। राजनीतिक गलियारों में यह बयान अब राज्य सरकार के लिए भी परीक्षण बन गया है कि वह संवैधानिक अधिकारों की रक्षा और कानून के नाम पर किसी भी तरह की अपवित्र बयानबाजी को कैसे रोकती है। सपा की यह मांग है कि मामले की उच्चस्तरीय जांच कराकर जवाबदेही तय की जाए।
What's Your Reaction?