Sambhal: फिल्म निर्माता अमित जानी का सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर विवादित बयान।
वंदे मातरम गाने के विरोध को लेकर समाजवादी पार्टी के सम्भल सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर फिल्म निर्माता अमित जानी ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने बर्क के
उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल: वंदे मातरम गाने के विरोध को लेकर समाजवादी पार्टी के सम्भल सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर फिल्म निर्माता अमित जानी ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने बर्क के बयान को देशविरोधी करार देते हुए उन्हें “संपोला” बताया। अमित जानी ने कहा कि सांसद जियाउर्रहमान बर्क अपने दादा शफीकुर्रहमान बर्क के पदचिन्हों पर चल रहे हैं, जिन्होंने भी वंदे मातरम का विरोध किया था। जानी ने कहा कि शफीकुर्रहमान बर्क जैसे सांप का संपोला ही ऐसा हो सकता है।
फिल्म निर्माता ने समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या सपा में सांसद या विधायक बनने के लिए देशविरोधी बयान देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश की संसद में बैठकर कोई वंदे मातरम जैसे राष्ट्रगीत का विरोध करता है। अमित जानी यहीं नहीं रुके, उन्होंने सम्भल के हिंदू समुदाय को भी निशाने पर लिया और कहा कि शर्म तो सम्भल के उन हिंदुओं को आनी चाहिए जो सेकुलर बने रहने के नाम पर ऐसे सांपों को दूध पिलाकर ताकत देते हैं। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। वहीं, समाजवादी पार्टी की ओर से इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
Also Read- Sambhal: अवैध हूटर और सायरन के खिलाफ आज़ाद अधिकार सेना ने सौंपा ज्ञापन।
What's Your Reaction?