Sambhal News: जिला मुख्यालय का मुद्दा फिर गरमाया, लोगों ने प्रदर्शन कर DM को ज्ञापन सौंपा
आपको बता दें कि 2011 में सम्भल जिला बना था अस्थाई मुख्यालय बहजोई में है वहीं शासन बहजोई के आनंदपुर में मुख्यालय का नोटिफिकेशन कर चुका है पिछले दिनों सम्भल को मु....

Report: उवैस दानिश, सम्भल
By INA News Sambhal.
सम्भल में जिला मुख्यालय का मुद्दा फिर से गरमाया है सम्भल तहसील पर प्रदर्शन कर लोगों ने सम्भल में जिला मुख्यालय बनाने की मांग की है। आपको बताते चलें कि बीते कई दिन से CM के जल्द सम्भल आने की जोरदार चर्चाएं हैं।चर्चा तो यहां तक है कि CM सम्भल जनपद आ कर बहजोई में मुख्यालय की घोषणा करेंगे। हालांकि DM ने CM के आने का कोई प्रोग्राम मिलने से मना किया। वहीं चर्चाओं के बीच जिला मुख्यालय संघर्ष समिति, श्रीरामलीला कमेटी, वैश्य समाज हिंदू जाग्रति मंच एवं उद्योग व्यापार मंडल नेता सम्भल तहसील पहुंचे।
जहां संपूर्ण समाधान दिवस चल रहा था लोगों ने प्रदर्शन कर DM को ज्ञापन सौंपा। नरेन्द्र मोदी यूथ बिर्गेड ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। इन सबने सम्भल के धार्मिक महत्व सम्भल की कानून व्यवस्था तथा विकास का हवाला देते हुए सम्भल को जिला मुख्यालय घोषित करने की मांग की है।
आपको बता दें कि 2011 में सम्भल जिला बना था अस्थाई मुख्यालय बहजोई में है वहीं शासन बहजोई के आनंदपुर में मुख्यालय का नोटिफिकेशन कर चुका है पिछले दिनों सम्भल को मुख्यालय बनाने की चर्चाएं उठी थीं शासन से आई कमेटी ने सम्भल में स्थलीय निरीक्षण भी किया था।
What's Your Reaction?






