सम्भल: 13 घरों में पुलिस की दबिश, तीन घरों में मिले तमंचे स्मेक

सांसद जियाउर्रहमान बर्क के ग्रहमौहल्ले दीपासराय के तिमरदास में एसपी एएसपी एवं सीओ की मौजूदगी में पुलिस ने दंगाइयों और संदिग्धों की धरपकड़ को दबिशें...

Dec 9, 2024 - 22:28
 0  925
सम्भल: 13 घरों में पुलिस की दबिश, तीन घरों में मिले तमंचे स्मेक

By INA News Sambhal.

रिपोर्ट: उवैस दानिश, सम्भल

सम्भल में पुलिस एक्टिव मोड में है दंगाइयों को पकड़ने को पुलिस ने सांसद जियाउर्रहमान बर्क के मौहल्ले में दबिशें  देकर तेरह घरों  की तलाशी ली है तीन घरों से 93 स्मैक पुड़ियां और दो तमंचे बरामद हुए हैं ड्रोन की निगरानी तथा SP ASP एवं सीओ की मौजूदगी में पुलिस ने दबिशें दी हैं।सांसद जियाउर्रहमान बर्क के ग्रहमौहल्ले दीपासराय के तिमरदास में एसपी एएसपी एवं सीओ की मौजूदगी में पुलिस ने दंगाइयों और संदिग्धों की धरपकड़ को दबिशें दीं।कृष्ण कुमार विश्नोई SP

जहां ड्रोन से पूरे अभियान की निगरानी हुई है वहीं घरों में भी दबिश देकर संदिग्धों को पुलिस ने  हिरासत में ले कर थाने भेजा है। मौके पर भारी तादात में पुलिस एवं RAF तथा RRF फोर्स मौजूद रहा जैसा कि एक भी दंगाई के न बचने देने का सीएम का निर्देश है समझा जाता है कि पुलिस ने CM के आदेश पर ही आज बड़ा अभियान चलाया है। वहीं सम्भल हिंसा के उंतालीस आरोपियों को अब तक पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow