Sambhal : राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष का का विपक्ष पर जोरदार हमला, संस्थानों में वंदेमातरम् बजाने की उठाई मांग
बिहार चुनाव का जिक्र करते हुए डॉ. चौहान ने कहा कि महागठबंधन का अब कोई राजनीतिक अर्थ नहीं बचा, और उसे अपनी–अपनी डपली, अपना–अपना राग वाला समूह बताते हुए
Report : उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल पहुंची उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान ने मंगलवार को विपक्ष पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि अगर Sir पहले ही हो गया होता, तो विपक्ष की कभी सरकार नहीं बनती। उनका कहना था कि Sir न होने का ही परिणाम था कि पहले विपक्ष सत्ता में आता रहा। उन्होंने विपक्ष की स्थिति को खिसियानी बिल्ली खंभा नोंचे जैसी बताते हुए कहा कि अब Sir होने के बाद उनकी जमीन खिसक गई है।
बिहार चुनाव का जिक्र करते हुए डॉ. चौहान ने कहा कि महागठबंधन का अब कोई राजनीतिक अर्थ नहीं बचा, और उसे अपनी–अपनी डपली, अपना–अपना राग वाला समूह बताते हुए कहा कि बिहार चुनाव के बाद महागठबंधन पूरी तरह अप्रासंगिक हो गया है।
वंदेमातरम् के मुद्दे पर उन्होंने विपक्ष के विरोध को मूर्खतापूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि हर सरकारी एवं शैक्षणिक संस्थान में वंदेमातरम् बजना चाहिए ताकि यह ‘आम गीत’ के रूप में स्थापित हो सके। उन्होंने साफ कहा कि राष्ट्रगीत के सम्मान पर राजनीति करना देशहित में नहीं है।
What's Your Reaction?









