Sambhal : लूट के मामले में सफलता- पुलिस ने दो अभियुक्तों को लूट के माल और अवैध असलहा के साथ किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एएसपी और सीओ गुन्नौर के नेतृत्व में अटवा के पास घेराबंदी कर मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों को पकड़ा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों मु
Report : उवैस दानिश, सम्भल
जिले की पुलिस ने लूट के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो आरोपियों को लूट के माल और अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई के निर्देश पर थाना कुढ़फतेहगढ़ पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। यह जानकारी सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एएसपी और सीओ गुन्नौर के नेतृत्व में अटवा के पास घेराबंदी कर मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों को पकड़ा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों मुन्तयाज और बाबू निवासी ग्राम पिपरिया थाना फैजगंज, जिला बदायूं हैं। पुलिस टीम ने तलाशी के दौरान अभियुक्तों से अवैध असलहा, कारतूस, लूटा हुआ सामान और मोटरसाइकिल बरामद की। अभियुक्तों से एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस, चाकू और लूटी हुई संपत्ति बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कुढ़फतेहगढ़ में मुकदमा दर्ज किया गया है।
दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी है। मुन्तयाज और बाबू पर पहले से ही फैजगंज बेहटा व अन्य थानों में मुकदमे दर्ज हैं। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस टीम की इस सफलता पर सराहना करते हुए कहा कि जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में हाल ही में हुई लूट का खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही अन्य साथियों की गिरफ्तारी भी की जाएगी।
Also Click : Lucknow : सपा शासनकाल भ्रष्टाचार और माफियागिरी का प्रतीक - स्वतंत्र देव सिंह
What's Your Reaction?