Lucknow: 77वें गणतंत्र दिवस पर वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजन रॉय ने किया ध्वजारोहण, पीएसी बैंड ने दी मनोहारी प्रस्तुति।
77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर माननीय उच्च न्यायालय, लखनऊ पीठ परिसर में गरिमामयी एवं श्रद्धापूर्ण वातावरण में गणतंत्र दिवस समारोह का
लखनऊ: 77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर उच्च न्यायालय, लखनऊ पीठ परिसर में गरिमामयी एवं श्रद्धापूर्ण वातावरण में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लखनऊ पीठ के वरिष्ठ न्यायाधीश माननीय न्यायमूर्ति राजन रॉय द्वारा बड़े गौरव के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया तथा पी.ए.सी. बैंड द्वारा मनोहारी प्रस्तुति दी गई।
तत्पश्चात माननीय वरिष्ठ न्यायमूर्ति के साथ अन्य न्यायमूर्तिगण एवं उनके जीवनसाथी, सेवानिवृत्त न्यायमूर्तिगण, उच्च न्यायालय के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण, उत्तर प्रदेश के अपर महाधिवक्तागण, मुख्य स्थायी अधिवक्तागण, शासकीय अधिवक्ता तथा अवध बार एसोसिएशन के सदस्यों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
समारोह के दौरान संविधान, लोकतांत्रिक मूल्यों तथा राष्ट्र की एकता, अखंडता और संप्रभुता के प्रति निष्ठा व्यक्त की गई। पूरे परिसर में देशभक्ति, अनुशासन और राष्ट्रीय गौरव का वातावरण बना रहा।
Also Read- Lucknow: वर्ष 2047 तक ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य में विधायिकाओं की भूमिका महत्वपूर्ण: लोक सभा अध्यक्ष
What's Your Reaction?









