Kanpur News: अयोध्या के अपमान का बदला सीसामऊ एक एक हिन्दू लेगा- रवि किशन
सांसद रवि किशन की अगुवाई में विशाल वाहन जुलूस बृजेंद्र स्वरूप पार्क से निकला है ब्रजेन्द्र स्वरूप पार्क से रोड शो शुरू होकर सीसामऊ विधान.......
कानपुर मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दर्शन पुरवा में जनसभा बजरिया से संगीत टॉकीज तक रोड शो करके भाजपा की जीत के अंतर को बढ़ाने का काम कर दिया है अब पार्टी इस ऊर्जा को और गति देने में लगी है प्रचार के अंतिम दिन फिल्म अभिनेता और गोरखपुर सांसद रवि किशन की अगुवाई में विशाल वाहन जुलूस बृजेंद्र स्वरूप पार्क से निकला है ब्रजेन्द्र स्वरूप पार्क से रोड शो शुरू होकर सीसामऊ विधान सभा के कई क्षेत्रों से गुज़रेगा और रायपुरवा रामलीला मैदान पर समाप्त होगा।
Also Read- Political News: चिराग पासवान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- इन्होंने बाबा साहब का अपमान किया।
इस दौरान रवि किशन के साथ भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी विधायक सुरेंद्र मैथानी व अन्य नेता रथ पर मौजूद हैं सांसद रवि किशन ने मीडिया से बात करते हुए कहा अभी तक बटते थे इसीलिए हम हार रहे थे अब ना बाटेंगे ना हारेंगे न कटेंगे और यह सीट हम लोग जीत रहे हैं, इसमे कोई इफ बट नही है, हम सीसामऊ सीट जीत चुके है आप लोग परिणाम देख लीजिएगा।
What's Your Reaction?